Bareilly: आरयू में इंप्रूवमेंट एग्जाम्स स्टूडेंट यूनियन इलेक्शंस से पहले ही पूरे हो जाएंगे. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने सैटरडे को इंप्रूवमेंट एग्जाम्स के लिए स्कीम भी जारी कर दी. ये एग्जाम्स एक अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेंगे. अब तक स्टूडेंट्स में इलेक्शंस को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. इंप्रूवमेंट एग्जाम्स की स्कीम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. हालांकि इंप्रूवमेंट एग्जाम्स फॉम्र्स भरे जाने की लास्ट डेट 21 सितम्बर ही है.


दो मीटिंग में होंगे एग्जाम्सइंप्रूवमेंट एग्जाम में पहले दिन फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम्स होने हैं। दो मीटिंग में होने वाले एग्जाम्स में बीए, बीएससी और बीकॉम थर्ड ईयर के फस्र्ट पेपर के एग्जाम्स पांच अक्टूबर, सेकेंड पेपर छह अक्टूबर और थर्ड पेपर के एग्जाम आठ अक्टूबर को फस्र्ट मीटिंग में होने हैं। जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम सेकेंड ईयर के एग्जाम छह, आठ व दस अक्टूबर को सेकेंड मीटिंग में होने हैं। बीए, बीएससी फस्र्ट ईयर के एग्जाम्स दस, ग्यारह व बारह अक्टूबर को फस्र्ट मीटिंग में होंगे।स्पेशल बैक एग्जाम कराने की मांगसैटरडे को छात्र संघ से जुड़े स्टूडेंट यूनिर्वसिटी कैंपस में बीटेक स्टूडेंट के लिए स्पेशल बैक एग्जाम कराने की बात कही। इसके अलावा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को स्टूडेंट के लिए फ्री करने की बात यूनिर्वसिटी एडमिनिस्टे्रशन से कही।

Posted By: Inextlive