एग्जाम्स आज से, नहीं मिले एडमिट कार्ड
- तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संडे को भी खुला रहा आरयू और बीसीबी
- फॉर्म वेरिफाई न होने के चलते नहीं मिले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्डBAREILLY: आरयू हर बार मेन एग्जाम्स शुरू होने से पहले अपनी पुख्ता इंतजामों की दुहाई देता है, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी कमियों को दूर नहीं कर पाता। ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म की व्यवस्था लागू होने के बावजूद इसमें इतनी कमियां हैं जिससे स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। मंडे से आरयू के मेन एग्जाम्स स्टार्ट हो रहे हैं। एग्जाम्स से एक दिन पहले तक स्टूडेंट्स के ऑनलाइन फॉर्म करेक्ट किए जा रहे थे। न केवल प्राइवेट बल्कि काफी संख्या में रेगुलर स्टूडेंट्स हैं जिनके फॉर्म्स का अता-पता नहीं। उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरा तो लेकिन हार्ड कॉपी या तो गायब हो गई है या फिर वेरिफिकेशन नहीं हो पाया। ऐसे स्टूडेंट्स के फॉर्म अंत समय में करेक्ट किए जा रहे हैं।
नहीं मिले एडमिट कार्डजिन स्टूडेंट्स के फॉर्म वेरिफाई न होने के चलते एडमिट कार्ड नहीं मिले, उनकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन अभी तक निकल नहीं पाया है। सोर्सेज के अनुसार करीब भ्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। संडे को एग्जाम्स की तैयारियों को लेकर आरयू और बीसीबी खुला था। लेकिन स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया। आरयू ने कॉलेजेज की तरफ से लापरवाही का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए। वहीं संडे को बीसीबी में कई स्टूडेंट्स के फॉर्म करेक्ट कर वेरिफाई किए गए। इनकी लिस्ट आरयू को भेज दी जाएगी। बाद में आरयू इनका मिलान कराकर एडमिट जारी कर सकता है। लेकिन तब तक स्टूडेंट्स को बिना एडमिट कार्ड के ही एग्जाम्स देना पड़ेगा।
करेक्शन के लिए भटक रहे स्टूडेंट्स वहीं काफी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स थे जिनके एडमिट कार्ड पर गलत इंफॉर्मेशन फीड थी। किसी का नाम गलत था तो किसी का सब्जेक्ट गलत मेंशन था। आरयू इन स्टूडेंट्स की समस्या का भी कोई हल नहीं निकाला। आरयू ने स्टूडेंट्स को साफ जवाब दे दिया कि ऑनलाइन फॉर्म का कॉलेज की तरफ से करेक्शन न होने के चलते एडमिट कार्ड में भी गलत इंफॉर्मेशन आई। आरयू ने इसके लिए कॉलेज से ही फॉर्म करेक्ट कराने को कहा। फ्क् सेंटर्स पर होंगे एग्जाम्सआरयू ने मेन एग्जाम्स के लिए टोटल क्9फ् सेंटर्स बनाए हैं। जिसमें से बरेली डिस्ट्रिक्ट में फ्क् सेंटर्स हैं। पीजी के एग्जाम्स क्0 मार्च से स्टार्ट होंगे। यूजी और पीजी के करीब भ्,ब्म्,000 स्टूडेंट्स एग्जाम्स में अपीयर होंगे। अकेले बीसीबी में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर हो रहे हैं। बीसीबी में यूजी के क्क्,भ्भ्क् और पीजी के ख्,900 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। यह केवल रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या है। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स के क्रम में यूजी के ख्9,ब्ख्9 और पीजी के ख्0,ख्8म् स्टूडेंट्स अपीयर होंगे।
इस बार अलग रहेगी व्यवस्थाबरेली कॉलेज में इस बार मेन एग्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स के सीटिंग अरेंजमेंट के प्रजेंट करने की व्यवस्था बदल दी गई है। इस बार कॉलेज के दोनों मेन गेट पर रूम नम्बर के बजाय ब्लॉक मेंशन किया गया होगा। साइंस ब्लॉक, ऑडिटोरियम ब्लॉक, कॉमर्स ब्लाक समेत अन्य ब्लॉक में कितने रोल नम्बर से कितने रोल नम्बर तक स्टूडेंट्स बैठेंगे, यही मेंशन होगा। कॉलेज के अंदर प्रवेश के बाद स्टूडेंट्स को अपने ब्लॉक के पास मालूम चलेगा कि उनको किसी रूम में बैठना है। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि हर बार एग्जाम्स शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स का सारा दबाव मेन गेट पर ही रहता है। अपना रूम नम्बर जानने के लिए सारे स्टूडेंट्स मेन गेट पर ही इकट्ठा हो जाते हैं। इस नई व्यवस्था से स्टूडेंट्स का दबाव कम हो जाएगा। उधर कॉलेज में एग्जाम्स को लेकर संडे को तैयारियां जोरों पर थीं। कैंपस में साइन बोर्ड लगाए जा रहे थे। टीचर्स को बैठने के लिए टेंट और नई कुर्सियां लगाई जा रहीं थीं। यही नहीं टीचर्स की ड्यूटी चार्ट को भी फाइनल किया जा रहा था।