टीचर्स का टोटा एग्जाम के छूटे पसीने
- मेन एग्जाम्स में अब खल रही रेगुलर टीचर्स की कमी
- समर वेकेशंस के चलते स्थिति और विकट बनी BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम्स अब आखिरी पड़ाव पर है। बरेली कॉलेज एग्जाम ड्यूटी के लिए पहले से ही रेगुलर टीचर्स का टोटा झेल रहा है। ऐसे में, समर वेकेशंस स्टार्ट हो गए हैं। अब एक-एक करके रेगुलर टीचर्स ड्यूटी से गायब हो जाने वाले हैं। ऐसे में मेन एग्जाम्स में केवल बाहरी टीचर्स का ही सहारा रहेगा। वैसे भी रेगुलर टीचर्स पहले से ही ड्यूटी को लेकर मनमानी करते आए हैं, जिसको लेकर कई बार टीचर्स और प्रिंसिपल के बीच टकराव भी हो चुका है। अब ड्यूटी से गायब रहने के लिए टीचर्स को वाजिब रीजन भी मिल गया है। म्0 दिन का वेकेश्ांस स्टार्टआरयू के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार अब टीचर्स के समर वेकेशंस स्टार्ट हो गए हैं। म्0 दिन तक वेकेशंस रहेंगे। वहीं पीजी के मेन एग्जाम्स 9 मई को खत्म होंगे। जबकि यूजी के एग्जाम्स ख्फ् मई को खत्म होगा। ऐसे में, बीसीबी में यूजीसी एग्जाम्स के दौरान ड्यूटी करने के लिए कुछ ही रेगुलर टीचर्स मिलेंगे। सभी समर वैकेशंस के दौरान गायब रहने का प्लान बना चुके हैं। वहीं अधिकांश तो आने से ही कतराने लगे हैं।
रेगुलर से ज्यादा बाहरी टीचर्स पर भरोसा
बीसीबी में करीब क्भ्0 से ज्यादा रेगुलर टीचर्स हैं। इसके अलावा करीब तीन दर्जन सेल्फ फाइनेंस के भी टीचर्स हैं। अधिकांश सेल्फ फाइनेंस के टीचर्स एग्जाम ड्यूटी से दूर हैं। उनके कोर्स सेमेस्टर सिस्टम के चलते वे क्लास कंडक्ट कराते हैं। बाकियों में से इक्का-दुक्का ही ड्यूटी करने आते हैं। बीसीबी में सबसे ज्यादा बाहर के टीचर्स ड्यूटी पर लगाए जाते हैं। हर रूम में दो कक्ष निरीक्षकों की जरूरत होती है। एक कक्ष निरीक्षक बाहर और एडहॉक कैटेगरी के होते हैं। रेगुलर टीचर्स स्क्वॉयड और इंचार्ज की भूमिका निभाते हैं।
भ्0 परसेंट से ज्यादा गायब समर वेकेशंस से पहले से ही रेगुलर टीचर्स गायब रहने लगे थे। बिना किसी पूर्व सूचना के ही टीचर्स के गायब होने के चलते कई बार उनकी और प्रिंसिपल से टकराव भी हो चुका है। अब समर वेकेशंस के चलते बाकी भी धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक रेगुलर के करीब भ्0 परसेंट से ज्यादा टीचर्स ड्यूटी से गायब हो चुके हैं। पूरे एग्जाम्स की जिम्मेदारी बाहरी टीचर्स और एडहॉक पर आ गई है।