BAREILLY: आरयू के एमफार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। ख्0 जुलाई को फ‌र्स्ट बैच के लिए पहली बार काउंसलिंग कंडक्ट कराई जाएगी। आरयू को इसी वर्ष कोर्स को कंडक्ट कराने के लिए पूरी तरह से अप्रूवल मिला है, क्योंकि इन कोर्स में सीटें कम होती हैं इसलिए काउंसलिंग महज एक दिन ही कंडक्ट कराई जाएगी। डिपार्टमेंट के डीन प्रो। एके गुप्ता ने बताया कि आरयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डिपार्टमेंट में कॉउंसलिंग सुबह 9:फ्0 बजे से कंडक्ट कराई जाएगी। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स से पहले ही आवेदन मंगाए जा चुके हैं।

क्8 तक जमा करें मार्कशीट

एमफार्मा में एडमिशन जीपैट स्कोर के आधार पर दिया जाता है। जिन स्टूडेंट्स ने आवेदन कर दिए हैं, लेकिन उन्होंने बीफार्मा की फाइनल ईयर की मार्कशीट जमा नहीं कराई है ऐसे स्टूडेंट्स को क्8 जुलाई तक का टाइम दिया गया है। प्रो। एके गुप्ता ने बताया कि स्टूडेंट्स तीनों ईयर की मार्कशीट की फोटोकॉपी डिपार्टमेंट में जमा करा सकते हैं। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सभी मार्कशीट और डॉक्यूमेंट्स की ओजिनल कॉपी लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को ब् पासपोर्ट साइज फोटो, डोमेसाइल सर्टिफिकेट, इंकम व कास्ट सर्टिफिकेट, गैप एफिडेविट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, इंकम सर्टिफिकेट व रेजिडेंस प्रूफ भी लाना अनिवार्य है।

फी डिटेल्स

- ट्यूशन फी भ्0,000 रुपए पर सेमेस्टर

- कॉशन मनी 8,000 रुपए

- अदर फी म्म्0 रुपए

- हॉस्टल फी क्ख्,भ्भ्0 रुपए

- मेस फी क्,900 रुपए

Posted By: Inextlive