Bareilly: आरयू में एलएलएम के सेमेस्टर एग्जाम 4 जनवरी से होने हैं. इस डेट पर कुछ स्टूडेंट्स को ऐतराज है. जबकि कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर 4 जनवरी से एग्जाम नहीं हुए तो सेशन लेट हो जाएगा. इस मतभेद की वजह से डिपार्टमेंट के बाकी स्टूडेंट्स कनफ्यूज हैं कि एग्जाम कब होंगे. इस कनफ्यूजन को दूर करने के लिए डिपार्टमेंट इंचार्ज भी कैंपस में नहीं हैं. सोर्स के मुताबिक एलएलएम इंचार्ज डॉ. शेफाली पिछले करीब 15 दिन से कैंपस नहीं आ रही हैं.


Junior teacher ने declare की dateमिली जानकारी के मुताबिक इंचार्ज की अब्सेंस में एग्जाम डेट उनके जूनियर ने डिक्लेयर कर दी। इस डेट पर स्टूडेंट्स एकमत नहीं हैं। इस मतभेद को दूर करने के लिए लॉ फैकल्टी की डीन प्रो। रीना जैसवाल ने सैटरडे को मीटिंग बुलाई। लापरवाही का आलम यह है कि मीटिंग में प्रो। जैसवाल के अलावा केवल एक फैकल्टी मेंबर और शामिल हुआ। मीटिंग भी नहीं हो पाई। इंचार्ज कब तक आएंगी इसका भी कुछ पता नहीं है। इस मामले में जब रजिस्ट्रार बीके पांडेय से बात की गई तो पता चला कि उन्हें भी इस मामले में कुछ नहीं पता है। उनके पास अब तक स्टूडेंट्स शिकायत लेकर नहीं पहुंचे हैं। अगर पहुंचते हैं तो विचार किया जाएगा।

Posted By: Inextlive