BAREILLY: आरयू में गठित हर जांच कमेटी की अब जांच होगी। दरअसल जब भी कोई गंभीर मसला होता है उसकी जांच कमेटी गठित कर दी जाती है। बाद में वह जांच सुस्त पड़ जाती है और उसका कोई नतीजा नहीं निकल पाता। वीसी के पहल से अब इन जांच कमेटियों के उपर भी एक और जांच कमेटी बनेगी जो सभी जांच कमेटी का ब्यौरा रखेगी और उनका मॉनीटरिंग करेगी। आरयू में ऐसी कई जांच कमेटियां हैं जो नेपथ्य में चली गई हैं। जिनकी जांच ढंडे बस्ते में चली गई हैं। ताजा मामला फेक फॉ‌र्म्स का ही है। मीडिया में काफी हो हल्ला मचने के बाद आरयू ने जांच कमेटी गठित की। लेकिन उस जांच में अभी तक कुछ नहीं निकला। इस इंटरनल जांच कमेटी ने आरयू एडमिनिस्ट्रेशन से जो भी इंफॉर्मेशन मांगी वो प्रोवाइड नहीं की गई। इसके चलते जांच अब ढंडे बस्ते में जाते दिखाई दे रही है। वीसी ने बताया कि सभी कमेटी पर एक नई कमेटी नजर रखेगी। उनका ब्यौरा उसके पास होगा जो यह मॉनीटर करेगी कि उनकी जांच का क्या नतीजा निकला।

Posted By: Inextlive