- सेंटर फिक्स कराना सबसे ज्यादा चैलेंजिंग

- इस बार काफी संख्या में प्राइवेट कॉलेज बनाए जाएंगे सेंटर

BAREILLY: मेन एग्जाम को लेकर आरयू की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल यह टेंशन एग्जाम कंडक्ट कराने से पहले सेंटर्स तैयार करने की है। कई कॉलेजेज ने बाहरी कॉलेज के स्टूडेंट्स का अपने यहां पर सेंटर बनाने से मना कर दिया है। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट्स भी इस बार आरयू के लिए मुसीबत की वजह बन गए हैं। इनके सेंटर बढ़ाए जाने की वजह से कई कॉलेजेज आपत्ति जता चुके हैं। मेन एग्जाम्स के लिए इस बार सेमेस्टर एग्जाम्स की तरह ही सेंटर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सेंटर्स की लिस्ट में कई प्राइवेट कॉलेज पहली बार शामिल होने जा रहे हैं। जिन पर एग्जाम कंडक्ट कराना आरयू के लिए चैलेंज भरा होगा।

करीब पौने सात लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

आरयू का मेन एग्जाम 9 मार्च से संभावित है। प्रपोज्ड स्कीम बनाने की तैयारी जोरों पर है। इसके साथ ही सेंटर की लिस्ट को लेकर भी माथापच्ची चल रही है। मेन एग्जाम्स में करीब पौने सात लाख यूजी व पीजी के स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। जिसमें करीब डेढ़ लाख से ज्यादा तो प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या है।

सेंटर बढ़ा रहे टेंशन

एग्जाम्स के सेंटर्स ही आरयू को टेंशन दे रहे हैं। बीसीबी समेत कई कॉलेजेज ने दूसरे कॉलेजेज के स्टूडेंट्स को अपने यहां पर सेंटर बनाने से मना कर दिया था। जिसका नजारा सेमेस्टर एग्जाम्स में देखने को मिला। इस बार बीसीबी में कंडक्ट किए गए एलएलबी और बीबीए व बीसीए एग्जाम्स में पहली बार केवल बीसीबी के स्टूडेंट्स को ही शामिल किया गया। दूसरे निजी कॉलेज के स्टूडेंट्स का सेंटर यहां पर नहीं बनाया गया। जिसका नतीजा यह रहा कि इस बार काफी संख्या में प्राइवेट कॉलेजेज को सेंटर बनाया गया। जिसमें अधिकांश सेल्फ सेंटर थे। यही नहीं पहली बार आरयू कैंपस में क्लासिक लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स का एलएलबी एग्जाम कंडक्ट कराया गया।

प्राइवेट स्टूडेंट्स

करीब डेढ़ लाख से ज्यादा प्राइवेट स्टूडेंट्स आरयू की सबसे बड़ी मुसीबत बन रहे हैं। इस बार आरयू ने इनके सेंटर की संख्या फ्0 से बढ़ाकर 80 कर दी। सबसे बड़े सेंटर बीसीबी ने इस बार अपनी सीटें लिमिट कर दी थीं। जो नए सेंटर बनाए उसमें से राजकीय और एडेड कॉलेजेज सेंटर बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज करा रखी है। अवंतीबाई, साहू रामस्वरूप और कन्या महाविद्यालय भूड़ समेत कई कॉलेजेज सेंटर ना बनाए जाने को लेकर अपनी अर्जी दे चुके हैं। इनका कहना है कि काफी संख्या में स्टूडेंट्स को एग्जाम दिलाने के लिए इनके पास संसाधन नहीं हैं।

अंत समय में होंगे सेंटर चेंज

एग्जाम से पहले काफी प्राइवेट स्टूडेंट्स के सेंटर चेंज होना तय माना जा रहा है। आरयू भी इसकी ओर इशारा कर चुका है। वह आपत्तियों के बाबत तर्क सहित एप्लीकेशन मांग चुका है। ऐसे में यह तय है कि काफी संख्या में प्राइवेट स्टूडेंट्स को अपने चुनिंदा सेंटर से इतर कॉलेज में एग्जाम देना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive