BAREILLY: आरयू के हॉस्टल में परोसे जाने वाले खाने में कीड़ा मिला तो स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। खाने की क्वालिटी को लेकर स्टूडेंट्स प्रदर्शन करने लगे। मौके पर स्टूडेंट्स लीडर्स भी पहुंच गए। वे सभी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। स्टूडेंट्स के प्रदर्शन ने किसी भी प्रकार हिंसक रूप नहीं लिया। सभी ने मिलकर हॉस्टल वॉर्डन से भी कंप्लेन की। उन्होंने कार्रवाई करने और क्वालिटी सुधारने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही स्टूडेंट्स का गुस्सा शांत हुआ। जिन्होंने खाना नहीं खाया उन्हें दोबारा खाना दिया गया।

बीडीए हॉस्टल का मामला

मामला बीडीए हॉस्टल का है। स्टूडेंट्स हॉस्टल के मेस में दोपहर का खाना खा रहे थे। इतने में स्टूडेंट की थाली में परोसे गए खाने में कीड़ा मिला। उसने वह खाना फेंक कर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते जितने भी खाना खा रहे थे सभी हंगामे पर उतारू हो गए। इतने में छात्र संगठन भी पहुंच गए। एबीवीपी के सुमित गुर्जर, यशवंत सिंह, सछास के जोगेंद्र सिंह समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स पहुंच गए। जिसके बाद स्टूडेंट्स का प्रदर्शन उग्र हो गया। स्टूडेंट्स के प्रदर्शन से मेस के कर्मचारी सहम गए। इसकी बात की सूचना हॉस्टल वॉर्डन डॉ। विजय बहादुर को भी दी गई। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद स्टूडेंट्स शांत होने पर राजी हुए।

Posted By: Inextlive