- कई स्टूडेंट्स को नहीं मिले मेन एग्जाम्स के एडमिट कार्ड

- एडमिट कार्ड में गलतियों की भरमार

BAREILLY: जैसे पहले से ही संभावना जताई जा रही थी, आखिरकार वह सच साबित हुआ। आरय के मेन एग्जाम्स 9 मार्च से शुरू हो रहे हैं। लेकिन अभी तक कई स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाए हैं। इस बार आरयू ने पूरी तरह से एडमिट कार्ड जारी करने का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है। कॉलेजेज से एडमिट कार्ड नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं, उनके सामने प्रॉब्लम खड़ी हो गई है। आई नेक्स्ट ने पहले ही इसकी संभावना जता दी थी कि एग्जाम्स से पहले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के लिए दौड़ लगानी पड़ेगी। उधर आरयू और कॉलेजेज एग्जाम्स को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

भ्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नहीं मिले एडमिट कार्ड

यूजी के एग्जाम्स 9 और पीजी के एग्जाम्स क्0 मार्च से स्टार्ट होंगे। जिसके लिए आरयू ने क्9फ् सेंटर्स बनाए हैं। एग्जाम्स के लिए करीब भ्,ब्म्,000 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। अभी तक सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाए हैं। आरयू की वेबसाइट से स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब भ्00 से ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं। दरअसल उनके एडमिट कार्ड शो ही नहीं कर रहे। उधर आरयू के रजिस्ट्रार एके सिंह ने बताया कि ये वे स्टूडेंट्स हैं जिनके फॉर्म कॉलेजेज की तरफ से वेरिफाई नहीं हुए हैं। इनके संबंध में अब क्या होगा, यह कॉलेज के कंफर्मेशन के बाद ही तय किया जा सकता है।

संडे को भी होगा काम

मंडे से मेन एग्जाम्स शुरू हो रहे हैं। वहीं एग्जाम्स को लेकर आरयू और कॉलेजेज की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं। होली के चलते कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित नहीं रहे, जिसके चलते तैयारियां अधूरी हैं। ऐसे में संडे को भी आरयू और कॉलेजेज खुले रहेंगे। बीसीबी और आरयू में संडे को ऑफिस खुला रहेगा। ऐसे में बिना एडमिट कार्ड वाले स्टूडेंट्स को एक आस जगी है कि उनके संबंध में कोई हल निकाला जा सकेगा।

करेक्शन की बाट जो रहे हैं एडमिट कार्ड

आरयू ने इस बार व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे। एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट के अलावा एग्जाम डेट मेंशन करने का भी दावा किया था। अब यह सब दावे हवा-हवाई साबित हुए। यहां तक कि एडमिट कार्ड में गलतियों की भरमार है। होली के चलते कॉलेजेज व यूनिवर्सिटी में अवकाश था। जिस वजह से स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में करेक्शन नहीं हो पाए हैं। ऐसे में संडे को आरयू का ऑफिस खुला तो करेक्शन कराने के लिए स्टूडेंट्स की भरमार हो जाएगी।

Posted By: Inextlive