एग्जाम के बीच में जारी किए मैनुअल रोल नम्बर
- एक तरफ एग्जाम चल रहे हैं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को लेकर दौड़ लगा रहे हैं
- एग्जाम के बीच में चल रहा है रोल नम्बर जेनरेट करने का कामBAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम की पुख्ता व्यवस्था की पोल धीरे-धीरे खुलने लगी है। आरयू का दावा था कि इस बार पहले जैसी अव्यवस्थाएं देखने को नहीं मिलेंगी। स्टूडेंट्स को टाइम से एडमिट कार्ड मिलेंगे, एडमिट कार्ड पर गलतियां नहीं होंगी और कॉलेजेज में एग्जाम की व्यवस्था भी टाइट होगी। लेकिन पहले ही दिन से इन दावों की हवा निकलने लगी हैं। कॉलेजेज में खुल कर नकल हो रही है। वे स्टूडेंट्स को पकड़ने की बजाय अपनी करतूतों को छिपाने में लगे हुए हैं। वहीं सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिले। उनके फॉर्म ही आरयू की रिकॉर्ड से गायब हो गए। अब आरयू एग्जाम के बीच में स्टूडेंट्स के रोल नम्बर जारी कर रहा है। वह भी मैनुअली।
फ्ख्भ् से ज्यादा स्टूडेंट्स के जारी किए रोल नम्बरआरयू ने थर्सडे देर शाम करीब फ्ख्भ् से ज्यादा स्टूडेंट्स के रोल नम्बर जारी किए। ये सभी रोल नम्बर मैनुअली जारी किए गए हैं। जिने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इनमें से करीब ख्7भ् रोल नम्बर बीए के स्टूडेंट्स के हैं जबकि बाकी बीएससी और एमए के। आरयू के यूजी के एग्जाम्स 9 और पीजी के क्0 मार्च से स्टार्ट हो गए हैं। इससे पहले ही आरयू को सभी स्टूडेंट्स के रोल नम्बर जारी कर देने चाहिए। लेकिन स्टूडेंट्स एग्जाम के बीच में भी एडमिट कार्ड और रोल नम्बर के लिए भटक रहे हैं। जितने भी मैनुअली रोल नम्बर जारी किए हैं उनके एडमिट कार्ड नहीं बने हैं।
रजिस्ट्रेशन के रिकॉर्ड ही हो गए थे गायब अभी जितने भी स्टूडेंट्स के मैनुअली रोल नम्बर जारी किए जा रहे हैं उनके फॉर्म का सही ढंग से वेरिफिकेशन नहीं हो पाया था। वहीं सोर्सेज की मानें तो इन स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ही अता-पता नहीं था। चाहे वह टेक्निकल फॉल्ट हो या फिर कोई और वजह। इन स्टूडेंट्स के फॉर्म ऑनलाइन मौजूद नहीं थे।