इंजीनियरिंग के सेमेस्टर एग्जाम्स का मामला

एग्जाम देने को तैयार नहीं थे स्टूडेंट्स

BAREILLY: पेपर सेटिंग को लेकर आरयू के ऊपर हमेशा से ही सवाल उठते आए हैं। बावजूद इसके पेपर में गलतियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वह भी तब जब कई स्तर पर इन क्वेश्चंस पेपर को सेट और क्रॉस चेक किया जाता है। कैंपस में कंडक्ट हो रहे इंजीनियरिंग के सेमेस्टर एग्जाम्स में थर्सडे को स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। स्टूडेंट्स ने सिलेबस से बाहर के क्वेश्चंस पूछे जाने का आरोप लगाया। टीचर्स ने शांत कराने की कोशिश की लेकिन स्टूडेंट्स एग्जाम्स देने को ही तैयार नहीं थे। स्टूडेंट्स ने काफी देर तक हंगामा किया तो डिपार्टमेंट को क्वेश्चन पेपर ही चेंज करना पड़ा।

दूसरे सेट के क्वेश्चन पेपर से दिया एग्जाम

थर्सडे को बीटेक ईसी का फोर्थ ईयर का सेमेस्टर एग्जाम था। डिजिटल इमेज का क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट्स को दिया गया। एग्जाम शुरू होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स कुछ क्वेश्चंस को लेकर आपत्ति दर्ज कराने लगे। स्टूडेंट्स का आरोप था कि जिस टॉपिक के क्वेश्चंस पूछे गए हैं वे पढ़ाए ही नहीं गए। एग्जाम में ड्यूटी कर रहे टीचर्स ने पहले स्टूडेंट्स को शांत करने की कोशिश की। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने हंगामा शुरू कर दिया। वे एग्जाम को बहिष्कार करने की धमकी देने लगे। मामला बढ़ा तो एबीवीपी के कुछ मेंबर्स भी डिपार्टमेंट पहंच गए। विवि संयोजक सुमित गुर्जर ने बताया कि सभी ने डीन प्रो। एके गुप्ता से वार्ता की। डीन ने सभी के आग्रह पर क्वेश्चन पेपर वापस लेकर नया पेपर सेट बंटवा दिया। इसके बाद ही स्टूडेंट्स का हंगामा शांत हुआ और उन्होंने एग्जाम दिया।

Posted By: Inextlive