आरयू एग्जाम अव्यवस्था की गूंज राजभवन तक
BAREILLY: आरयू के एग्जाम की अव्यवस्था की गूंज अब राजभवन तक पहुंच गई है। एग्जाम बिना किसी फ्लाइंग स्क्वॉयड के चेकिंग के कंडक्ट कराया जा रहा है। जो हैं वे पहले ही हाथ खड़े कर चुके हैं। ऐसे में एग्जाम पर नकल माफिया पूरी तरह से हावी होते दिखाई दे रहे हैं। आरयू ने फ् अप्रैल को डॉ। नीरज राठौर की अगुवाई वाले फ्लाइंग स्क्वॉयड को भंग कर दिया था। इसी स्क्वॉयड की टीम ने सबसे ज्यादा चेकिंग की और कई मामले उजागर किए। शाहजहांपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बदायूं के कॉलेजेज में हो रही सामूहिक नकल का खुलासा किया था।
राम भरोसे चल रहा है एग्जामबीसीबी के स्टूडेंट लीडर इमरान अंसारी ने इस पूरे प्रकरण पर राज्यपाल को लेटर भेजकर जांच कराने की मांग की है। इमरान का आरोप है कि जिस टीम ने सामूहिक नकल का खुलासा किया था उसे नकल माफिया के दबाव में आरयू ने भंग कर दिया। जबकि बाकी दलों ने एक भी नकल नहीं पकड़ी। वे चेकिंग के लिए कहीं जा भी नहीं रहे हैं। ऐसे में एग्जाम राम भरोसे ही कंडक्ट किए जा रहे हैं। इमरान ने इस संबंध में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है।