एग्जाम के लिए पहले से नहीं थी तैयारी, हुआ हंगामा
- पहली बार एमएससी केमेस्ट्री के एग्जाम में दी गई दो आंसरशीट
- इसकी पहले से नहीं थी कोई जानकारी BAREILLY: इस बार आरयू ने एमएससी केमेस्ट्री के एग्जाम के पैटर्न में चेंज कर दिया। इसकी इंफॉर्मेशन कॉलेजेज को पहले से नहीं थी। ऐसे में वे इस नए प्रोसेस के लिए तैयार भी नहीं थे। सैटरडे को जब एग्जाम हुआ तो इस बदलाव को लेकर अव्यवस्था फैल गई। लिहाजा, स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। एक पेपर में दो आंसरशीटएमएससी केमेस्ट्री के एग्जाम के पेपर में तीन सेक्शंस आते हैं। जिसमें से सेक्शन ए कंपलसरी होता है और सेक्शन ए व बी में से कोई एक हल करना होता है। वह स्टूडेंट्स के च्वाइस पर डिपेंड करता है। हर बार यही होता आया है कि स्टूडेंट्स दोनों सेक्शंस के एग्जाम्स एक ही आंसरशीट पर देते थे। लेकिन इस बार आरयू ने इस प्रोसेस में बदलाव कर दिया। स्टूडेंट्स को निर्देश दिया गया कि वे दोनों सेक्शंस के आंसर को अलग-अलग आंसरशीट पर लिखें।
बर्बाद हुआ आधा घंटाआरयू के इस नए निर्देश को लेकर न तो स्टूडेंट्स तैयार थे और न ही कॉलेजेज। ऐसे में एक सेक्शन पूरा करने के बाद जब स्टूडेंट्स को दूसरी कॉपी को बांटने का समय आया तो उसमें देरी हो गई। जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि इस नए प्रोसेस से करीब उनका आधा घंटा बर्बाद हुआ। उन्हें एक्स्ट्रा टाइम भी नहीं दिया गया।