स्कॉलरशिप फॉर्म के ऑब्जेक्शन में आरयू ने दिखाई तेजी
BAREILLY: स्कॉलरशिप फॉर्म के रिजेक्शन के संबंध में आरयू ने अब तेजी दिखानी शुरू कर दी है। समाज कल्याण विभाग के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी की वजह से आरयू के सैकड़ों स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप के फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं। इसके विरोध में ट्यूजडे को एबीवीपी के मेंबर्स ने वीसी का घेराव भी किया। स्कॉलरशिप के फॉर्म के रिजेक्शन के संबंध में आई नेक्स्ट ने पहले ही न्यूज पब्लिश की थी।
म्00 स्टूडेंट्स के रिजेक्ट हुए फॉर्मएबीवीपी के यशवंत सिंह, अभय चौहान, सुमित गुर्जर, अजीत, प्रशांत, आशीष विशाल, दिनेश गंगवार समेत कई मेंबर्स ने वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन का घेराव किया। उन्होंने वीसी से पूरी कहानी बताई। करीब म्00 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके स्कॉलरशिप के फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। वीसी ने इस संबंध में डीएसडब्लू के क्लर्किल स्टाफ से जानकारी मांगी। साथ ही रजिस्ट्रार ने इस संबंध में लखनऊ स्थित अधिकारियों से भी बातचीत की। वीसी ने सभी स्टूडेंट्स को इंफॉर्म कर आपत्तियां दूर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एबीवीपी मेंबर्स ने भी इंट्रेंस के लिए लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की।