बीएड काउंसलिंग पानी पिला रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बैनर हटाने को कहा

यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ एबीवीपी ने वीसी से की कंप्लेन

BAREILLY:

आरयू में बीएड काउंसलिंग में एबीवीपी और यूनिवर्सिटी स्टाफ के बीच लगातार दूसरे दिन तनातनी जारी रही। यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रही काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को पानी व शर्बत पिलाने को लेकर थर्सडे को भी एबीवीपी व स्टाफ आमने सामने आ गए। कैंपस में पानी का मुफ्त स्टॉल लगाए एबीवीपी कार्यकर्ताओं से यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी इंचार्ज ने अपना बैनर हटने को कहा। इस पर एबीवीपी ने विरोध जताया। मामला ने जल्द ही विवाद का रूप ले लिया। यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी इंचार्ज की मनमानी के खिलाफ एबीवीपी ने वीसी प्रो मुशाहिद से कंप्लेन की। एबीवीपी स्टूडेंट लीडर सुमित गुर्जर ने आरयू कैंटीन संचालक की ओर से महंगे दाम में पानी बेचने की भी शिकायत की। इस पर वीसी ने मामले की जांच कराने की बात कही। वहीं बैनर हटाने के मामले में प्रो वीसी से बात करने को कहा। प्रोवीसी से मिले एबीवीपी ने पूरा मामला बताया, तो प्रोवीसी ने बैनर हटाने संबंधी नियम न होने की बात कह इसे जारी रखने की मंजूरी दी। जिस पर एबीवीपी ने खुशी जताई।

Posted By: Inextlive