Union bank से मिलेंगे application form

Website से भी डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म

BAREILLY: आरयू के पीजी कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो गया है। एमएससी, एप्लाइड एमएड व एमएड, एलएलबी और एलएलएम के कोर्सेज में आरयू इंट्रेंस टेस्ट के जरिए एडमिशन देता है। इंट्रेंस टेस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म यूनियन बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आरयू ने अपनी वेबसाइट www.mjpru.ac.in से भी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की व्यवस्था की है। फॉर्म में दिए गए इंफॉर्मेशन के अनुसार बैंक ड्रॉफ्ट के साथ फॉर्म यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा।

Download करें कम कीमत पर

एमएड और एप्लाइड एमएड के फॉर्म क्क् मार्च से मिलेंगे और क्क् अप्रैल तक जमा किए जाएंगे। वहीं एमएससी के फॉर्म क्भ् मार्च से मिलेंगे और क्भ् अप्रैल तक जमा किए जाएंगे। एलएलबी और एलएलएम के फॉर्म मिलना स्टार्ट हो गए हैं। ये भ् अप्रैल तक जमा किए जाएंगे। बैंक से एमएसएसी के फॉर्म भ्फ्0 रुपए, एमएड के फॉर्म भ्80 रुपए और एलएलबी व एलएलएम के फॉर्म ब्80 रुपए में मिलेंगे। जबकि वेबसाइट से यही फॉर्म फ्0 रुपए की कम कीमत पर डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। वीपी सिंह ने बताया कि एमएससी के डिफरेंट कोर्सेज का इंट्रेंस एग्जाम क्8, क्9 और ख्0 मई को कंडक्ट किया जाएगा। जबकि एमएड का इंट्रेंस क्क् मई और एलएलबी व एलएलएम का इंट्रेंस एग्जाम ब् मई को कंडक्ट किया जाएगा।

Posted By: Inextlive