सिर पर एग्जाम्स, टोटल अपीरिंग स्टूडेंट्स का पता नहीं
आरयू में अब तक भराए जा रहे हैं एग्जाम फॉर्म
सैकड़ों स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड लटके BAREILLY: आरयू के नए वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने जब कुलपति की कुर्सी संभाली थी तो उन्होंने अपनी प्रियॉरिटीज में मेन एग्जाम्स की व्यवस्था को दुरुस्त करने का दंभ भरा था। पुरानी रिवायतों को बदलकर मैनेजमेंट को टाइट करने के भी वादे किए थे। लेकिन अब मेन एग्जाम सिर पर है और आरयू फिर से वही पुराने ढर्रे पर चल पड़ा है। अभी तक एग्जाम फॉर्म भराए जा रहे हैं और सैकड़ों स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड अटके हुए हैं। इस बात का तो आकड़ा ही नहीं है कि कितने के फॉर्म कैंसिल कर दिए गए हैं। हालत यह है कि आरयू अभी तक एवरेज स्टूडेंट्स संख्या के हिसाब से एग्जाम कंडक्ट कराने जा रहा है। देनी पड़ रही है late feeआरयू के यूजी के मेन एग्जाम्स 6 मार्च और पीजी के मेन एग्जाम्स 7 मार्च से स्टार्ट हो रहे हैं। अभी तक स्टूडेंट्स की संख्या फाइनल हो जानी चाहिए। लेकिन आरयू में रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स का मेन एग्जाम फॉर्म जमा करने का सिलसिला जारी है। आरयू ने इसके लिए 5,000 रुपए लेट फीस रखी है। रुपए कमाने के चक्कर में आरयू ने पूरी व्यवस्था ही ठप कर रखी है। आरयू के एग्जाम डिपार्टमेंट के अनुसार एग्जाम के लिए 157 सेंटर्स बनाए गए हैं। इन पर 220 कॉलेजेज के रेगुलर व इनमें से कुछ कॉलेजेज के प्राइवेट स्टॅूडेंट्स भी एग्जाम में अपीयर होंगे। अभी तक जो आकड़े हैं उसके अनुसार टोटल 5,29,241 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। इनमें से यूजी के 4,39,551 स्टूडेंट्स हैं। ऐसे स्टूडेंट्स का तो आकड़ा ही नहीं है जिनका आरयू ने आपत्तियां लगाकर फॉर्म कैंसिल कर दिया है। ऐसे स्टूडेंट्स को आरयू ने कोई इंफॉर्मेशन ही नहीं दी। जबकि उन्हें डाक या फिर मोबाइल द्वारा इंफॉर्मेशन देनी चाहिए थी। ऐसे स्टूडेंट्स अब 5,000 लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने को मजबूर हैं।
B.ed entrance के दिन examअपनी स्कीम को लेकर आरयू ने किसी भी गड़बड़ी के होने से साफ इंकार किया था, लेकिन असल में स्कीम बनाते वक्त संजीदगी नहीं बरती गई। यही कारण है कि आरयू ने अब छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव किया है। इसके साथ ही आरयू ने बीएड इंट्रेंस एग्जाम के दिन भी मेन एग्जाम रखा है। आरयू के कई डिग्री कॉलेज में बीएड इंट्रेंस कंडक्ट कराया जाएगा। 23 अप्रैल को बीएड इंट्रेंस भी है और आरयू का एमएससी समेत कई और कोर्सेज के एग्जाम। इस डेट के एग्जाम्स का खिसकना तय माना जा रहा है।
Xerox paper नहीं चलेंगे कितने स्टूडेंट्स एग्जाम में अपीयर होंगे इसकी संख्या फाइनली तय नहीं हुई है। ऐसे में एग्जाम के दिन क्वेश्चन पेपर कम पड़ना तय है। लेकिन आरयू ने जेरोक्स कराकर एग्जाम कंडक्ट कराने से साफ मना कर दिया है। ऐसा करने पर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इससे कॉलेज में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। बरेली कॉलेज में तो हर बार कई एग्जाम्स में क्वेश्चंस पेपर जेरोक्स कराना पड़ता है। फिलहाल खत्म हुई strike आरयू में वेतन बढ़ाने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर चली आ रही कर्मचारियों की स्ट्राइक ट्यूजडे को खत्म हो गई। उन्होंने ट्यूजडे को आरयू में तालाबंदी कर एग्जाम कार्य ठप कर दिया। इसके बाद वीसी के साथ हुई कर्मचारियों के दल की बातचीत में टाइपिंग वाले पोस्ट पर मेरिट के अनुसार नियुक्ति व प्रमोशन का आश्वासन देने के बाद कर्मचारियों ने स्ट्राइक खत्म कर दी। BCB में शाम को मारपीटबीसीबी में अचानक शाम को हुई मारपीट से खलबली मच गई। एक छात्र की मार्कशीट लेने के लिए कई कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह परीक्षा विभाग के कार्यालय अधीक्षक अंजुम आदिल के साथ भिड़ गया। इसके बाद कर्मचारियों और छात्रनेताओं ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची, लेकिन तभी छात्र रफ्फूचक्कर हो गया। कर्मचारियों ने बताया कि छात्र थोड़ा मानसिक रूप से परेशान था।