- फ्राइडे को लेखपाल संग होती रही जमीन की तलाश

- आरटीओ ऑफिसर्स की फ‌र्स्ट प्रियॉर्टी है बड़ा बाईपास

BAREILLY: आरटीओ को नकटिया से कही और शिफ्ट किए जाने कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए विभाग के ऑफिसर्स द्वारा जमीन की तलाश की जा रही हैं। अभी तक आरटीओ किराए के मकान में चल रहा है। फ्राइडे को बड़ा बाईपास, पीलीभीत रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई जगह जमीन की तलाश की गई। ऑफिसर्स द्वारा इस फाइनेंशियल ईयर तक आरटीओ ऑफिस को शिफ्ट करने की प्लाॅनिंग है।

ऑफिस के लिए ख् एकड़ जमीन की जरूरत

आरटीओ ऑफिस को नकटिया से बड़ा बाईपास के पास शिफ्ट करने की तैयारी है। हालांकि ऑफिसर्स बड़ा बाईपास, पीलीभीत रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित विभिन्न जगहों पर जमीन की तलाश कर रहे हैं, फ‌र्स्ट प्रियॉर्टी बड़ा बाईपास है। फ्राइडे को लेखपाल के साथ विभाग के ऑफिसर्स ने बड़ा बाईपास के पास जमीन देखी। हालांकि जमीन अभी फाइनल नहीं हो सकी है। आरटीओ ऑफिस के लिए ख् एकड़ जमीन की जरूरत है।

मार्च तक शिफ्ट करने की तैयारी

ऑफिसर्स ने बताया कि मार्च लास्ट तक ऑफिस शिफ्ट करने की पूरी तैयारी है। जमीन फाइनल होने के बाद एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा परिवहन आयुक्त को प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि नए जगह पर बिल्डिंग तैयार कर ऑफिस का वर्क किया जा सके। संभवत: एक दो वीक में जमीन फाइनल हो जाएगी।

बढ़ जाएगी दूरी

अगर बड़ा बाईपास पर ऑफिस शिफ्ट हो जाता है तो शहर के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट के लिए और अधिक दूरी तय करनी होगी।

ऑफिस को शिफ्ट करने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। अभी किराए के मकान में ऑफिस चल रहा है। दो- तीन जगह जमीन देखी भी जा चुकी है, हालांकि अभी तक जमीन फाइनल नहीं हो सकी है।

आरआर सोनी, आरटीओ

Posted By: Inextlive