- आरटीओ ऑफिस के बाद दलाल फिर हुए सक्रिय

- पिछले दिनों हुए छापेमारी में पकड़े गए थे दलाल

- लेकिन चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था इन दलालों को

BAREILLY : आरटीओ विभाग कैंपस के बाहर एक बार फिर दलालों का कुनबा सजने लगा है। दलाल बेखौफ होकर अपना धंधा चमकाने में लगे हुए हैं, जबकि ख्9 मई को एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम, टीएसआई ने संयुक्त रूप से दलालों के खिलाफ कार्रवाई किया था। छापेमारी कर 8ब् लोगों को एक साथ पकड़ कर पुलिस स्टेशन लाया गया था। जहां डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के बाद दलालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। दलालों को ये चेतावनी दी गई थी कि आरटीओ कैंपस के बाहर दोबारा दुकानें नहीं लगानी है।

कार्रवाई रहा बेअसर

दलालों के उपर कार्रवाई का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। प्रजेंट टाइम में दलाल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। उनके द्वारा एक्स्ट्रा पैसे लेकर ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निग और रजिस्ट्रेशन करवाए जाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। दलालों के सूची में पवन बिहार के रहने वाले कमल जगवानी, मुकेश और बबलू का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसका नतीजा है कि, भीड़भाड़ से बचने के लिए कैंडीडेट्स इनके चंगुल में आसानी से फंस जाते है।

Posted By: Inextlive