चेनपुलिंग पर चौकस हुई आरपीएफ
चनेहटी के पास ट्यूजडे रात 7 लोगों को चेनपुलिंग में पकड़ा
पिछले साल 52 पकड़े, इस साल अप्रैल तक ही 28 धरे गए >BAREILLY: चेनपुलिंग कर बीच राह ट्रेन को रोकने और रेलवे को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वेडनसडे रात करीब क्0 बजे आरपीएफ ने चनहेटी से आगे ट्रेन में चेनपुलिंग कर भाग रहे 7 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए सभी लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ हुई। फ्राइडे दोपहर सभी आरोपियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश ि1कया गया। ट्रेन मुड़ी तो रोक दीवेडनसडे रात को चेनपुलिंग में पकड़े गए सभी 7 आरोपी बरेली-शांहजहांपुर के हैं। पूछताछ में इनकी पहचान इंतजार अली, अमर सिंह, तुलाराम, उमेश कुमार, राम प्रसाद, अनुज कुमार और विवेक कुमार के तौर पर हुई। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह बिहार से बरेली आ रहे थे, लेकिन ट्रेन के चंदौसी से रामगंगा स्टेशन की ओर मुड़ने पर उन्होंने ट्रेन की रफ्तार धीमे होते ही चेनपुलिंग की दी। इससे ट्रेन करीब क्0 मिनट तक रूकी रही।
पिछले साल से ज्यादा घटनाएंपिछले साल के मुकाबले जंक्शन पर इस साल की शुरुआत से ही चेनपुलिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई। पिछले साल जंक्शन व इसके आस-पास कुल भ्ख् लोग चेनपुलिंग की घटनाओं में पकड़े गए थे। जबकि इस साल की शुरुआत से अप्रैल तक कुल ख्8 लोगों को चेनपुलिंग कर ट्रेन रोकने के अपराध में आरपीएफ ने पकड़ा है। जनवरी में सबसे ज्यादा क्भ् लोग, फरवरी में क्, मार्च में ब्, अप्रैल क् और मई में अब तक 7 लोग चेनपुलिंग करते हुए धर दबोचे गए।
रेगुलर मुस्तैद रहेगी आरपीएफ चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने को आरपीएफ जंक्शन के दोनों छोर पर आउटर में जवान तैनात करेगी। जंक्शन के आउटर पर ट्रेनों की स्पीड कम होने के चलते सबसे ज्यादा चेनपुलिंग की घटनाओं की आशंका रहती है। ट्रेनों में डकैती और लूट की घटनाओं से सबक लेते हुए आरपीएफ की स्पेशल फोर्स के जवान चनेहटी स्टेशन व सीबीगंज के पास आउटर में मुस्तैद किए गए थे। आरपीएफ इंचार्ज एसएस गंगवार ने बताया कि आउटर पर रेगुलर स्पेशल फोर्स के जवान लगाए जाएंगे। जिससे घटनाओं पर रोक लग सकें।