Bareilly: फ्राइडे मॉर्निंग किला थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रोडरेज का मामला सामने आया है. यहां पर आगे निकलने के चक्कर में ऑटो ड्राइवरने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में ऑटो ड्राइवर ने बाइक सवार के सिर पर रॉड से हमला कर दिया. बाइक सवार का आरोप है कि ड्राइवर उसके पास रखे दस हजार रुपए भी छीनकर ले गया. वहीं रुपए छीने जाने की बात से पुलिस ने साफ इंकार किया है.


लोहे की रॉड मारीजानकारी के अनुसार 30 वर्षीय असफाक अली हुसैन बाग किला में रहता है। वह पेशे से ठेकेदार है। असफाक ने बताया कि वह सुबह घर से लेवर को पेमेंट देने के लिए बाइक से निकला था। किला फाटक के पास रास्ते में रिक्शा खड़ा था, जिस वजह से उसकी बाइक नहीं निकल सकी। इसी दौरान पीछे से ऑटो आ गया। ऑटो ड्राइवर ने आगे निकलने के लिए हॉर्न बजाया लेकिन जगह न होने पर वह रास्ता नहीं दे सका। इस बात पर गुस्सा होकर ऑटो ड्राइवर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसका जब उसने विरोध किया तो ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट की और उसके सिर पर लोहे की रॉड मार दिया। उसने बताया कि उसकी जेब में दस हजार रुपए रखे थे, जो गायब हैं। घटना के बाद ऑटो ड्राइवर ऑटो मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस कर रही इंकार
पुलिस ने असफाक को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद असफाक को छुट्टी दे दी गई। इस घटना पर किला इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मारपीट का मामला है लेकिन रुपए गायब होने की बात झूठी है। फिलहाल पीडि़त से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive