Bareilly: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन फ्लॉवर शॉप पर लगी भीड़ से अंदाजा हो गया कि बरेलिंयस अपने लव्ड वंस को इंप्रेस करने के लिए कितने क्रेजी हैं. फ्राइडे सुबह से ही 'रोज डेÓ को प्यार की खुशबू से भरने के लिए यंगस्टर्स मार्केट में निकल गए. किसी ने अपने फ्रेंड्स के लिए फ्लॉवर्स लिए तो किसी ने अपने लाइफ पार्टनर के लिए बुके बनवाया. कुछ ने तो सुबह-सुबह रोज के बंच की होम डिलीवरी करवाकर अपने दोस्तों को सरप्राइज दिया. बरेलियंस की इस दीवानगी का अंजाम हुआ कि शाम होते होते पूरी फ्लॉवर मार्केट ही खाली हो गई. कुछ कस्टमर्स ने बताया कि शाम के समय यहां रेड रोज 'Žblack' भी किए गए. Žलैक में रोज की कीमत 50-80 रुपए तक रही.


red rose most favouriteरोज डे के मौके पर बरेलियंस ने जमकर फ्लॉवर्स की शॉपिंग की। सिटी की सारी मार्केट की फ्लॉवर शॉप बिल्कुल खाली हो गई। सिटी में कुतुबखाना, डीडी पुरम, राजेंद्रनगर और सिटी स्टेशन के फ्लॉवर शॉप्स पर करीब 4.5 लाख रुपए के फ्लॉवर्स की शॉपिंग हुई। वहीं लोगों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करने वाले रेड, येलो और पिंक रोज को black कर फ्लोरिस्ट्स ने मनमानी कीमतों में सेल किया। साथ ही सिटी के क्लŽस ने भी इस मौके को सेलीब्रेट करने के लिए पार्टी ऑर्गनाइज की। गुलाब की महक से खुशबूदार हॉल में रेड ड्रेस में सजकर आई जेसीज क्लब की मेंबर्स ने डिफरेंट गेम्स के जरिए इस दिन को एंज्वॉय किया। इस बार लोगों ने रोज बंच के बजाय बुके  की ज्यादा शॉपिंग की। रोज की करीब दस हजार बंचेज मंगाई थी। सभी बिक गईं। श्रवण कुमार, फ्लोरिस्ट

Posted By: Inextlive