मंडे को मनाया रोज डे, आज होगा प्रपोज
(बरेली ब्यूरो)। वेलेंटाइन वीक का आगाज मंडे को रोज डे के साथ हुआ तो शहर में न्यू कपल्स, फैमिली और लव बडर्स ने एक दूसरे को रोज देकर एक दूसरे के दिल में जगह बनाने की कोशिश की। सुबह से ही फ्लॉवर शॉप्स पर शॉपिंग करने वाली की खासी संख्या दिखी। कपल्स व लव बडर्स ने जहां रेड रोज तो वहीं फैमिली में अपने हिसाब से सभी ने अलग-अलग कलर के रोज को खरीदने में तरजीह दी। लव बडर्स की माने तो उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सभी ने एक दूजे को रोज देकर अपनी मोहब्बत का एहसास कराया।
अचानक रेट में बढ़ोत्तरी
फ्लॉवर शॉप ओनर की माने तो आम दिनों में 20 रुपए का बिकने वाला सिंगल रोज मंडे को दोगुने यानि 40-50 रुपए तक बिका। हालांकि इस दिन आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी बिक्री भी हुई। वहीं कुछ कपल्स और लव वर्डस ने भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी करा रखी थी, तो वहीं कुछ ने एडवांस डिजायन शेयर कर मनचाहे बुके भी तैयार कराए। वहीं बुके की बात करें तो आम दिनों में 200 रुपए का बिकने वाला बुके जस्ट दोगुने में बिका। बिक्रेताओं की माने तो 400 से 500 रुपए ही नहीं इससे कहीं अधिक रेट में रोज और अदर फ्लॉवर के बुके बेचें गए।
शहर में वेलेंटाइन वीके के पहले दिन पार्को, शॉपिंग कंप्लेक्स और मार्केट में जहां गिफ्ट आइटम के साथ फ्लॉवर शॉप पर भीड़ दिखी तो वहीं घरों में भी एक दूसरे के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। रोज डे की पर कपल्स ने एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया। हालांकि इस दौरान मार्केट में यूथ की काफी रौनक दिखी।