संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत
- फरीदपुर की घटना, मायके और ससुराल पक्ष में हुआ समझौता
-मृतका के बेट को मिलेगा एक लाख रुपए नकद और दो बीघा जमीन FARIDPUR: थाना क्षेत्र के गांव कैरूआ में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने पहले ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो गया। समझौते में तय हुआ कि मृतका के बेटे को एक लाख रुपए और दो बीघा जमीन दी जाएगी। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया । मामले में किसी ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है। कानूनी कार्रवाई नहीं हुईपुष्पपाल की बेटी नत्थो देवी की शादी गांव के हरीशचंद्र के साथ हुई थी। शादी के तीन साल बाद नत्थो को एक बेटा हुआ था। सैटरडे रात में नत्थो की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। मृतक के पिता ससुरालियों पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाने लगे। देखते-देखते हंगामा होने लगा। मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया और पंचायत बैठाई। पंचायत में तय हुआ कि मृतका के बेटे को एक लाख रुपए नकद और दो बीघा जमीन दी जाएगी। वहीं मृतका के पति ने बताया कि नत्थो की मौत सांप काटने से हुई है। इस बारे में एसएसआई राजेश यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।