मारपीट में बालक को मारा भाला, घायल
-विशारतगंज में विवाद में हस्तक्षेप करना ग्रामीण को पड़ा महंगा
-गुस्साए युवक ने ग्रामीण के बेटे पर भाले से किया हमला VISHARATGANJ: झगड़े का बीच बचाव करना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया। आपस में लड़ रहे पिता-पुत्र ने बचाव करने आए ग्रामीण के आठ वर्षीय बेटे को भाला मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका बेटा फरार हो गया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अस्पताल में कराया भर्तीथाना क्षेत्र के अंतर्गत रहमानपुर गांव में सैटरडे मॉर्निग महावीर सिंह और उनके बेटे अनुज व अरविंद में झगड़ा हो रहा था। विवाद होता देख पड़ोसी कृष्णपाल सिंह व उनके भाई सुखपाल ने बीच बचाव का प्रयास किया। हस्तक्षेप के बाद महावीर वे उसके बेटे कृष्णपाल व सुखपाल से भिड़ गए। इस दौरान महावीर का बेटा अनुज कृष्णपाल पर भाले से हमला कर दिया, लेकिन भाला कृष्णपाल के आठ वर्षीय बेटे आशीष की गर्दन में जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
महावीर व उसके बेटे अनुज के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी महावीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुजाउर-रहीम, थानाध्यक्ष।