कलारी में नहीं थम रहा विवाद
-टयूजडे को भी हुई मारपीट व लूटपाट
-वेडनसडे पुलिस के लिए सबसे बड़ी टेंशन BAREILLY: कलारी में अहलादपुर के कांवडि़यों के निकलने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडे को दो लोगों के साथ मारपीट के बाद टयूजडे को भी कुछ लोगों को घेर कर मारा गया। यही नहीं रुपये लूटने का भी आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों में जमकर आक्रोश बना हुआ है। एहतियातन एरिया में फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं गुस्साए लोगों ने थाने का भी घेराव किया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। महिलाओं के साथ भी मारपीटटयूजडे दोपहर करीब साढ़े क्ख् बजे तिलियापुर निवासी मौलाना जावेद नमाज पढ़ाकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में कलारी गांव के आगे अहलादपुर के पास बड़ा बाईपास पर दो दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गांव के लोगों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग गए। करीब डेढ़ बजे आलमपुर गजरौला बिथरी निवासी छोटे शाह अपनी फैमिली के साथ रिश्तेदारी में लभेड़ा हाफिजगंज जा रहा था। उसी जगह पर खुराफातियों ने छोटे शाह की घेर का पिटाई कर दी। बचाव करने पहुंची उसकी मां रूमाल शाह और पत्नी शावरा के साथ भी मारपीट की। मारपीट करने वालों ने उसकी पत्नी के झाले व पैरों की पायल और उसके तीन हजार रुपये नकद भी छीन लिए। छोटे शाह का आरोप है कि सभी के हाथ में लाठी-डंडे व असलहे थे। छोटे शाह पवन, टिल्लू, सियाराम, मदनलाल समेत नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
पुरानी जगह पर ही विवाद ट्यूजडे को उपद्रवियों ने जिस जगह मारपीट की इसी जगह पर मंडे को भी मारपीट की गई थी। यहां पर मारपीट कलारी में कावड़ निकलने के रूट को लेकर विवाद के बाद हुई थी। एहतियातन पुलिस ने कलारी गांव में फोर्स तैनात कर दी थी लेकिन जिस जगह पर दोबारा मारपीट की घटनाएं हुई वहां पर फोर्स मोबाइल रह रही है। फिलहाल कलारी गांव में क्यूआरटी, पीएसी व अन्य पुलिस बल तैनात कर दिया है। सीओ भी कलारी में डेरा डाले हुए हैं। नहीं तय हो सका रूटवेडनसडे को भी कलारी में विवाद होने की आशंका बनी हुई है। पुलिस इसके लिए पहले से इंतजाम कर रही है। दरअसल अहलादपुर के लोग वेडनसडे को दोपहर करीब फ् बजे जल लेने के लिए कछला जाएंगे। कांवडि़ए कलारी के बीच गांव से जाने की जिद कर रहे हैं। जबकि दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है। मंडे को भी इसको लेकर विरोध हुआ था। पुलिस-प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी कावडि़ये रूट बदलने को राजी नहीं हो रहे हैं।
अहलादपुर में हाइवे पर मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। पीएसी कैंप करा दी गई है। वेडनसडे को कांवड़ निकलने के रूट को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। पूरे मामले पर निगरानी बरती जा रही है। धर्म सिंह मार्छाल, सीओ थर्ड