-25 लाख की लाटरी का झांसा देकर हजारों रुपए डलवाए खाते में

-ठगी की दोनों घटनाओं में नवाबगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

NAWABGANJ : शातिर किस्म के युवकों ने महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत दो लोगों से रुपए ठग लिए। दोनों घटनाओं की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस शातिरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ठगों ने की ऑनलाइन शॉपिंग

सीएचसी में तैनात स्वास्थ्य कार्यकत्री अनीता मोहन के मोबाइल पर एक मार्च को फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने अपने को स्टेट बैंक की शाखा का ब्रांच मैनेजर बताया। फोन करने वाले ने अनीता को बातों में फंसाकर खाता संख्या, कार्ड संख्या व पिन नंबर जान लिया। इस बीच ठगों ने उनके खाते से ब्7भ्क्0 रुपए की ऑनलाइन शापिंग कर ली। घटना की रिपोर्ट अनीता मोहन ने रविवार को थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है।

लॉटरी निकलने की बात कही

वहीं नगर के मोहल्ला बेलदारान निवासी उमर सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई, जसमें फोन करने वाले ने खुद को निजी मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताया। उसने उमर सिंह से ख्भ् लाख रुपए की लॉटरी निकलने की बात कही। रुपए के क्लेम के लिए लिए उसने उमर से ख्भ् हजार रुपए उनकी अधिकारी आयशा देवी निवासी अलीगंज बिहार के खाते में जमा करने की बात कही। जिस पर उसने रुपये खाते में डाल दिए। इसके बाद ठगों ने दो बार में ब्फ् हजार आठ सौ और डलवा लिए। उमर से घटना की रिपोर्ट रविवार को थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive