-साथियों को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने की फायरिंग, दो घायल

-पब्लिक ने एक बदमाश को पकड़ने के बाद किया अधमरा

BAREILLY: बिथरी चैनपुर में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पुलिस भी बदमाशों के आगे बेबस दिख रही है। पुलिस की बेबसी पर पब्लिक ने ही बदमाशों से लोहा लेना शुरू कर दिया है। मंडे को पुरनापुर में लूटपाट करने के बाद ट्यूजडे रात बदमाशों ने चाहर नंगला में धावा बोल दिया। बदमाशों ने एक घर में डाका भी डाल दिया लेकिन गांव में दूसरे घर में डाका डालने से पहले राकेश नाम के शख्स ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। बचाव में बदमाशों ने फायरिंग की, लेकिन राकेश ने एक बदमाश को नहीं छोड़ा। फिर गांव वालों की मदद से उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस बदमाश के साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

नकदी व सामान लूटा

ट्यूजडे रात बिथरी के चाहर नगला में आधा दर्जन बदमाश भूपराम शर्मा के घर में घुस गए और उसे बांध दिया। बदमाशों ने घर में रखे क्फ् हजार रुपये नकद व अन्य सामान लूटकर भाग रहे थे। इसी इसी दौरान गांव का राकेश वहां आ गया और दो बदमाशों को पकड़ लिया। साथियों को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जिससे राकेश और भूपराम को छर्रा लग गया। फायरिंग के बावजूद भी राकेश ने एक बदमाश को पकड़े रहा। इसी दौरान पीछे से गांव वाले भी आ गए और बदमाश को पकड़ लिया।

बाइक, साइकिल और फिर पैदल पहुंचे बदमाश

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राजीव बताया। राजीव कैंट के ग्रास मंडी नकटिया में रहता है। उसके साथ में उसका ससुर व अन्य थे। राजीव ने बताया कि वे सभी मेहतपुर तक बाइक से आए थे। यहां पर उन्होंने साइकिल लीं और फिर एक धार्मिक स्थल के पीछे साइकिलें खड़ी कर दीं। यहां से सभी पैदल गए और फिर भूपराम के घर पर धावा बोल दिया। राजीव ने मंडे रात पुरनापुर के राधेश्याम के घर भी डकैती की बात स्वीकार की है। एसओ बिथरीचैनपुर ने बताया कि राजीव से पूछताछ में उसके साथियों के नाम पता चल गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive