शीशगढ़ में डकैतों ने पशु व्यापारी के घर बरपाया कहर
-पुलिस वाले बनकर पहंचे थे व्यापारी के घर, बंधक बनाकर ज्वैलरी व 1 लाख 20 हजार नकदी लूटी
-सूचना पर शीशगढ़ पुलिस ने की कांबिंग, नहीं लगा लुटेरों का सुराग SHEESHGADH : पुलिस वाला बताकर डकैतों ने गांव मदनापुर में शनिवार रात पशु व्यापारी के घर जमकर कहर बरपाया। डकैतों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लाखों की कीमत के जेवरात और एक लाख बीस हजार कैश लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने कांबिंग की, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। हथियार के बल पर बनाया बंधकथाना क्षेत्र के गांव मदनापुर निवासी अकरम पशु बेचने खरीदने का काम करते हैं। शनिवार को वह बिलासपुर की बाजार में पशुओं को बेचकर आए थे। रात में लगभग एक बजे दस नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर उन्हें जगाया। घरवाले कुछ समझ पाते कि उससे पहले बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर कब्जे में लिया। बदमाशों ने तिजोरी की चाबी लेकर घर में रखी ज्वैलरी व एक लाख बीस हजार रुपए नकद लूट लिए और फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि बदमाश तीस तोला चांदी, क् लाख, ख्0 हजार रुपये, मोबाइल फोन आदि कीमती सामान लूटकर ले गए हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कमल यादव ने फोर्स के साथ कांबिंग की, लेकिन डकैतों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीडि़त ने कार्रवाई को थाने में तहरीर दी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।