-शीशगढ़ में सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने दिए रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश

SHEESHGADH : थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में सिंचाई विभाग की जमीन पर प्रधान पति द्वारा कब्जा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर रुहेलखंड कैनाल विभाग के अधिशासी अभियंता ने प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। ग्राम मानपुर के प्रधान पति मोहम्मद कमर ने गांव में स्थित सिंचाई विभाग की नहर को पाटकर दीवार बना लिया था। ग्रामीणों ने जिसका विरोध किया था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में की थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करा दिया था। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत विभाग के अधिशासी अभियंता से की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक्सईएन ने अधीनस्थों को मामले में आरोपी प्रधान पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने तथा निर्माण रुकवाने के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान पति सरकारी भूमि पर कब्जा कर विभाग को क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive