-भमोरा स्थित बिजलीघर का ट्रांसफार्मर सोमवार से खराब

- गर्मी से लोग बेहाल, इलाके में बिजली संकट बरकरार

BHAMAURA : कस्बा स्थित फ्फ् केवी बिजलीघर का खराब ट्रांसफार्मर अभी तक ठीक नहीं हो सका है। ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र के क्ख्ब् गांवों में अंधेरा छाया हुआ है.अफसरों का दावा है कि जल्द ही आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा, लेकिन हालात ऐसे नहीं दिख रहे हैं। लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। भमोरा स्थित बिजलीघर का मेन ट्रांसफार्मर सोमवार को फुंक गया, इससे क्षेत्र की सप्लाई बंद हो गई। सूचना पर पहुंची तकनीकी टीम ने ट्रांसफार्मर को ठीक किया, लेकिन जब ट्रायल लिया तो वह फिर दगा दे गया। इसके साथ ही एक बार फिर चार फीडर समेत क्ख्ब् गांवों की बत्ती गुल हो गई, जो अभी तक सुचारू नहीं हो सकी है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेई राजेश कुमार कहना है कि ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति को बहाल कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive