बिजली ने मचाया हाहाकार, हाईवे पर उतरे लोग
-पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की, भाजपाइयों ने दिया समर्थन
-एसडीएम ने दो दिन की मांगी मोहलत, फिर हुआ समझौतानवाबगंज : शहर से लेकर गांव तक में बिजली कटौती को लेकर लोगों में गुस्सा है। इस वजह से लोगों का गुस्सा कभी विभाग के कर्मचारी तो कभी अधिकारी पर फूटता है। वेडनसडे को बिजली की अधाधुंध कटौती से कस्बे के लोगों के सब्र का बांध टूट गया। बिजली कटौती से परेशान सैकड़ों लोग बरेली-पीलीभीत हाईवे पर जुट गए। नारेबाजी शुरू हुई तो भीड़ बढ़ती गई। महज आधे घंटे में कस्बे के सैकड़ों लोगों ने बरेली-पीलीभीत हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर नवाबगंज थाना पुलिस पहुंची, लेकिन हाईवे पर जमे लोग पीछे हटने को राजी न हुए। कहासुनी धक्का-मुक्की में बदल गई। भीड़ का आक्रोश देख मुट्ठी भर पुलिसकर्मियों ने पैर पीछे खींच लिया। हालात बिगड़ने की सूचना पर एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर मौके पर पहुंचे और जाम लगाए लोगों को समझाकर हाईवे खाली कराया। एक घंटे से अधिक हाईवे जाम होने के चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
कस्बे में दस घंटे बिजली आपूर्ति की बात कही गई है, लेकिन महज दो से तीन घंटे ही बिजली सप्लाई हो रही है। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग होती रहती है। कई मुहल्लों में इसी बीच लोकल फाल्ट का बहाना कर कभी-कभी बिजली ही नहीं दी जाती। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर जब बिजली न मिलने की शिकायत की तो अधिकारियों ने तवज्जो न दिया। आरोप है कि इस दौरान शिकायत करने वालों से अभद्रता भी की गई। इसके चलते लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों लोग जुटे और हाईवे पर जाम लगा दिए। करीब एक घंटे तक हंगामा किया। पुलिसकर्मी पहुंचे तो प्रशासनिक और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
बिजली कटी तो सब स्टेशन पहुंचे व्यापारीबहेड़ी में बिजली संकट को लेकर बुधवार को कंछल गुट ने बिजली सब स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए, लेकिन एसडीएम के न मिलने पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद एसडीओ और जेई के पास बिजली सप्लाई दुरुस्त करने की मांग लेकर पहुंचे, लेकिन दोनों अधिकारियों के न मिलने पर व्यापारी धरने पर बैठ गए। इसी बीच कस्बे की लाइट काट दी गई। व्यापारी अंदर गए तो कर्मचारियों ने बिजली काटी थी। इस पर आक्रोशित व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस दौरान जलीस अहमद, विष्णु गोयल, सलीम रहबर, आसिफ रिजवी, सईद गोल्डन, विष्णु गोयल, ओम प्रकाश गुप्ता, सलीम रहबर, शमीम प्रिंस, जलीस अहमद, अलीम आदि मौजूद रहे।