-देहात क्षेत्र में पटरी से उतरी आपूर्ति व्यवस्था, शिकायत पर भी सुधार नहीं

NAWABGANJ/BHAMAURA : देहात क्षेत्र में बिजली सप्लाई पटरी से उतर गई है। लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। हद से ज्यादा कटौती हो रही है। चौबिस घंटे में महज कुछ घंटे सप्लाई मिल रही है, इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। जिम्मेदार शिकायत के बाद भी आपूर्ति में सुधार नहीं कर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों आंधी से क्षतिग्रस्त पोल व लाइनों को अभी तक ठीक नहीं किया गया है, इससे भी कई गांवों में अंधेरा फैला हुआ है।

भमोरा उपकेंद्र से मिल रही दो घंटे सप्लाई

रमजान में आपूर्ति में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन बिजली के दर्शन दुर्लभ होते जा रहे हैं। न तो दिन में और न ही रात में बेहतर आपूर्ति मिल रही है। भरोरा स्थित फ्फ् केवी उपकेंद्र से लगभग पांच दर्जन गांव जुड़े हैं। इन गांवों को कम से कम आठ से दस घंटे सप्लाई मिलनी चाहिए, लेकिन मुश्किल से दो-तीन घंटे सप्लाई मिल रही है। रोजेदारों के साथ ही आम उपभोक्ताओं को भी इससे परेशानी हाे रही है।

नवाबगंज में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रोजेदारों के साथ ही आमजन को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है, मगर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे नाराज रोजेदारों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शीघ्र समस्या का निदान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। ग्राम चमन नगरिया में हाईवोल्टेज के चलते ट्रांसफार्मर फुंक गया है। तीन सप्ताह बीत चुके हैं, मगर अभी तक विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है, जबकि ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत जेई से की जा चुकी है। इससे गुस्साए रोजेदारों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर को ज्ञापन भी सौंपा।

Posted By: Inextlive