मीरगंज में शातिरों ने दो बार बेच डाली जमीन
-धोखाधड़ी में महिला एवं पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट, पुलिस जांच शुरू
MEERGANJ: थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक जमीन का दो बार बैनामा करा दिया। पहली बार जमीन खरीदने वाले ने एक महिला एवं पुरुष के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इज्जतनगर के विष्णुधाम कॉलोनी निवासी शीशपाल ने थाना में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने मीरगंज क्षेत्र के गांव मोहम्मद गंज में ख्8 बीघा जमीन एक लाख 9क् हजार रुपये में युद्धिष्ठर शर्मा के माध्यम से जनपद अलीगढ़ निवासी बर्फी देवी से खरीदी थी। बैनामा उन्होंने क्9 नवंबर वर्ष ख्0क्ख् को मीरगंज सब रजिस्ट्रार के यहां कराया था। उसके बाद उन्होंने पैमाइश की तो जमीन मौके पर क्7 बीघा कम पाई गई। इसके बाबत युद्धिष्ठर ने कहा कि वह उसे पूरा करा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इतना ही नहीं उसी जमीन को चुपके से बर्फी देवी व युद्धिष्ठर शर्मा ने एक अन्य महिला सरला देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी धंतिया के नाम इकरार नामा करा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक एमएम खान ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी करने वाले महिला व पुरुष के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है।