-नवाबगंज पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज की एफआईआर

NAWABGANJ: थाना क्षेत्र में मिलक पिछौड़ा गांव में बदमाशों ने तमंचे के बल पर मां के साथ सो रही किशोरी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने मां पर फायरिंग कर दी, लेकिन वह बच गई। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण जग गए। ग्रामीणों को आता देख आरोपी किशोरी को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। घटना की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने भगा दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को चौकी पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने घटना की रिपोटर्1 दर्ज की।

रिपोर्ट दर्ज न होने पर किया प्रदर्शन

कुंडरा कोठी पुलिस चौकी के पास मिलक पिछौड़ा गांव में एक मजदूर अपने परिवार के साथ रहता है। मजदूर उत्तराखंड में मजदूरी करने चला गया। ख्फ् अगस्त की रात उसकी पत्‍‌नी व क्म् वर्षीय बेटी के साथ सो रही थी। रात में शेरगढ़ निवासी तफसीर और बालपुर निवासी हाफिज घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद आरोपियों ने किशोरी को बाइक पर लेकर भागने लगे। जब मां ने इसका विरोध किया तो बदमाशों पर उसपर फायरिंग कर दिया। पीडि़त पक्ष ने थाने में सूचना दी, लेकिन उसकी एफआइआर दर्ज नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने कुंडरा कोठी पुलिस चौकी पर पहुंच गए रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। काफी हंगामा के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

Posted By: Inextlive