भुता में पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री
-ग्राम मिर्जापुरलाड़पुर के जंगल में चल रही थी, तमंचे व उपकरण बरामद
-पुलिस ने एक शातिर को दबोचा, तीन फरार, घटना से मची खलबली BHUTA: पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुरलाडपुर के जंगल में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार एवं उपकरण बरामद किए। वहीं मौके पर एक युवक को दबोच लिया, जबकि तीन शातिर फरार हो गए। जंगल में चल रही थ्ाी फैक्ट्रीमिर्जापुरलाड़पुर के जंगल में पुलिस को अवैध असलाह फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी राजवीर सिंह यादव, कुआंडांडा चौकी प्रभारी पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने वेडनसडे को सुबह दस बजे छापामारी की। मौके पर से भारी संख्या में तमंचे, नालें, बंदूक व राइफल बनाने के उपकरण बरामद हुए। इस दौरान पुलिस ने सुल्तान खां निवासी शाहजहांपुर को पकड़ लिया,जबकि उसके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने सुल्तान को जेल भेज दिया।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं शातिरअवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने के मामले में पहले भी ये शातिर पकड़े जा चुके हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सुल्तान खां, मोबिन खां, छोटे खां फैक्ट्री चलाए जाने के मामले में थाना कटरा जिला शाहजहांपुर से वांछित चल रहे हैं।