डॉक्टर के लेट आने पर होम्योपैथिक अस्पताल में हंगामा
-डॉक्टरों के देर से आने पर लोग भड़के, लगाए गंभीर आरोप
-फरीदपुर स्थित होम्योपैथिक अस्पताल सप्ताह में सिर्फ तीन दिन खुलता है FARIDPUR: राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में बढि़या सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। डॉक्टर समय से अस्पताल नहीं आते हैं। वेडनसडे को मरीजों के संग आए तीमारदारों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने अस्पताल के स्टॉफ पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि एक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही अस्पताल खुलता है। वहीं दवा के नाम पर मरीजों से रुपए वसूले जाते हैं। सुबह ही पहुंच गए थे मरीजकस्बे में मुख्य मार्ग स्थित पुरानी सीएचसी में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चलता है। लोगों का कहना है कि अस्पताल एक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही खुलता है। बुधवार को सुबह से ही मरीज अस्पताल के बाहर डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। करीब क्क् बजे डॉ। भुवनेश आए, जबकि ओपीडी का समय सुबह आठ से दो बजे है। इस पर रोगियों के संग आए तीमारदारों का पारा चढ़ गया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान मरीज नफीस अहमद, हामिद तथा रामवती ने बताया कि वे सुबह नौ बजे से अस्पताल में डॉक्टर साहब का इंतजार कर रहे हैं। रोगी मीना, पिंकी, शिखा, गंगाराम, कृष्ण कुमारी, राजाराम, निशा तथा सनोबर ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को ही अस्पताल खुलता है। एक महीने की दवा के ख्0 रुपए लिए जाते हैं। इस बारे में डॉ। भुवनेश कुमार ने बताया कि वह सरकारी समय पर अस्पताल में आए गए थे। उन्हें नहीं पता कि मरीजों ने अस्पताल में हंगामा काटा।