केबीसी के चक्कर में एएनएम ने गवांए 20 हजार
35 लाख की लॉटरी निकलने का दिया झांसा
-दोबारा 30 हजार रुपये जमा कराने पर हुआ शक, दी तहरीर BAREILLY: हेलो। मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं। आपका फोन नंबर सेलेक्ट हुआ है। आपने फ्भ् लाख की लॉटरी इनाम में जीती है। रकम लेने के लिए ख्0 हजार रुपये एकाउंट में जमा करने होंगे इस तरह की लालच आपको भी फोन पर दी जाती होगी, ताकि आप इनके झांसे में आ जाए। अब यदि आप इन फोन करने वालों के लालच में आ गए तो आपकी गाढ़ी कमाई भी डूब सकती है। इसलिए ऐसे फोन करने वाले ठगों से सावधान रहे तो बेहतर है।दरअसल गुरुवार को ट्रेनी एएनएम इसी फोन के झांसे में गई और उसने अपने पिता से कहकर एकाउंट में ख्0 हजार रुपये जमा करा दिए। कुछ देर बाद फिर से फ्0 हजार रुपये और जमा करने के लिए फोन आया तो पता चला कि वो ठगी जा चुकी है। एएनएम ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
सुबह नौ बजे आया फोनसोनू देवी, पीलीभीत की रहने वाली है। वह ट्रेनी एएनएम है। उसकी बरेली के अटरिया गांव में ट्रेनिंग चल रही है। सोनू के अनुसार सुबह करीब नौ बजे उसे 009ख्फ्ब्780099भ् से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे केबीसी में फ्भ् लाख रुपये जीतने की बात कही। उसने कहा कि फ्भ् लाख रुपये लेने के लिए टैक्स के रूप में आपको ख्0 हजार रुपये कार्तिक उराउन के एकाउंट नंबर फ्ख्फ्ब्भ्भ्07म्9क् में जमा करने होंगे। सोनू का कहना है कि करीब भ्-म् बार उसके पास फोन आया। एक बार दूसरे नंबर 9ख्फ्0फ्म्ख्7ब्9ब्फ् से भी फोन आया। उसे लगा कि उसने सच में लॉटरी जीती है, इसलिए उसने अपने पिता को तुरंत फोन किया। पिता ने पीलीभीत में जाकर एसबीआई के एकाउंट में जाकर ख्0 हजार रुपये जमा कर दिए। फोन करने वाले ने उससे उसकी मेल आईडी भी ले ली। जिसमें लॉटरी जीतने का लेटर और सारी डिटेल भेजने की बात कही।
पश्चिम बंगाल का है एकाउंट कुछ देर बाद फिर से उसके पास फोन आया, जिसपर एकाउंट में फ्0 हजार रुपये और जमा करने की बात कही गई। इसके बाद उसने कहा कि आधी रकम तुरंत आपके एकाउंट में आ जाएगी। इस पर सोनू को शक हुआ। सोनू ने तुरंत कस्टमर केयर पर फोन कर पता किया तो उसे सच्चाई पता चली। बाद में पता चला कि जिस एकाउंट में रुपये जमा किए गए हैं वो बालारथ, जलपाईगुडी, पश्चिम बंगाल का है।इस संबंध में कोतवाली एसएसआई सत्यनारायण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।