मीरगंज में बदमाशों ने किसान के घर बोला धावा
-बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर पिता-पुत्र के साथ मारपीट की
- घर में रखे 20 हजार कैश, डेढ़ लाख की ज्वैलरी लेकर फरार MEERGANJ: पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार रात ग्राम मनकरा में एक किसान के घर धावा बोल दिया। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गृह स्वामी और उसके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाश बीस हजार नकद तथा सवा लाख कीमत की सोने-चांदी की ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीडि़त ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तमंचा दिखाकर उतरवाए गहनेगांव मनकरा निवासी किसान खेमचंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे वीरपाल और हंसराज दिल्ली में काम करते हैं। उन्होंने बताया वीरपाल बीस हजार रुपये लेकर घर आया था। मंगलवार रात में हथियारों से लैस बदमाश घर में घुस आए। बदमाश उसे तथा उसके बेटे को पीटकर घायल कर दिया। वहीं तमंचे के बल पर पुत्र वधु गजना देवी से जेवर उतरवा लिए। लुटेरे घर में रखे बीस हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान बटोर ले गए। सूचना मिलने के तीन घंटे के बाद पुलिस गांव पहुंची और कांबिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मीरगंज इंस्पेक्टर एमएम खान ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।