-संक्रामक रोग के चपेट में आधा दर्जन ग्रामीण

- सूचना के बावजूद स्वास्थ्य टीम गांव का नहीं पहुंची

BHAMAURA: थाना क्षेत्र के गांव चकरपुर में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। डायरिया के चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं गांव के करीब आधा दर्जन लोग उल्टी-दस्त से पीडि़त हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव नहीं पहुंची है। ग्रामीणों में स्वस्थय विभाग के प्रति आक्रोश है।

बेसुध है स्वास्थ विभाग

चकरपुर निवासी गुड्डी पत्नी मनोज ने बताया कि सोमवार को उनकी क्फ् वर्षीय बेटी सिमलेश को उल्टी दस्त होने लगा, जिससे हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे देवचरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मुन्नी देवी (ख्ख्) लौंग श्री ( म्0) शकुंतला (म्) रिंकी (क्) तुलसा देवी आदि डायरिया से पीडि़त हैं। कई लोग बुखार से भी ग्रसित हैं। गांव के प्रधान पप्पू लोधी ने बताया कि गांव में बीमारी फैलाने की सूचना हेल्थ डिपार्टमेंट को दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य टीम गांव नहीं आई है।

गांव में डायरिया फैलाने की जानकारी उन्हें नहीं है। यदि ऐसा है तो गांव में स्वास्थ्य टीम भेजकर मरीजों का उपचार किया जाएगा।

डॉ। गौरव शर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी भमोरा

Posted By: Inextlive