-नवाबगंज में नमाज पढ़ने को लेकर हुआ था विवाद

-गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स तैनात

NAWABGANJ: गांव अंटगा योगी में कुछ लोगों ने सांप्रदायकि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने आठ खुराफातियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी की। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।

एसडीएम ने समझाने का प्रयास किया

गांव अंटगा योगी में पिछले दिनों शिक्षण संस्थान में इबादत करने को लेकर गांव के दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया था। विवाद का हल न निकलने पर शिक्षण संस्थान में इबादत करने पर रोक लगा दी गई। शुक्रवार को शिक्षण संस्थान में एक बार फिर विशेष समुदाय के लोगों ने इबादत करनी शुरू कर दी। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों समुदाय में विवाद हो गया और पथराव हुआ। सूचना पर मौके पर कोतवाल देवराज राठी दोनों पक्ष के लोगों का कोतवाली ले आए। एसडीएम ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से चार-चार लोगों को हिरासत में ले लिया था।

Posted By: Inextlive