Role model बनें teacher
ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ऑर्गनाइज किए गए सेमिनार में इन्हीं पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। सैटरडे से शुरू हुई दो दिवसीय सेमिनार का टॉपिक वैल्यू एजुकेशन तथा इसके प्रकार में टीचर, एजुकेशन इंस्टीट्यूट एवं समाज का योगदान था। सेमिनार के चीफ गेस्ट आरयू के वीसी प्रो। सत्य पाल गौतम ने कहा कि किसी व्यक्ति की लाइफ में वैल्यूज नहीं हैं तो उसकी लाइफ एनिमल के सामान है।