हाईस्कूल का रिजल्ट 88.76 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का प्रतिशत रहा. कक्षा 10 में जयनारायण कॉलेज के रोहित प्रजापति व लालता प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र हिमांशु गंगवार संयुक्त रूप से जिला टॉपर

बरेली (ब्यूरो)।यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें हाईस्कूल का रिजल्ट 88.76 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में जयनारायण कॉलेज के रोहित प्रजापति व लालता प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र हिमांशु गंगवार संयुक्त रूप से जिला टॉपर रहे। उन्हें 95.33 अंक प्राप्त हुए हैं। हाईस्कूल में 16 स्टूडेंटस टॉप टेन में रहे, वहीं इंटर में 10 स्टूडेंट्स ने सूची में जगह बनाई है।

सुबह से उत्सुक थे छात्र
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षाफल का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार था। बीते वर्ष कोविड के चलते स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट कर दिया गया था। इस कारण इस बात उनमें परीक्षाफल को लेकर विशेष उत्साह था। शनिवार को परिणाम घोषित होने का पता चलने पर वे सुबह से ही नतीजा जानने को उत्सुक थे। दोपहर में दो बजे जब परिणाम घोषित हुआ तो उत्तीर्ण हुए छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा।

कोई खुश, कोई हुआ निराश
परिणाम आने का समाचार मिला तो सब अपना-अपना रिजल्ट जानने के लिए उतावले हो उठे। किसी ने मोबाइल पर तो किसी ने साइबर कैफे पर अपना रिजल्ट देखा। जो पास हुए वे खुश दिखाई दिए, वहीं जिन्हें सफलता नहीं मिल सकी, उनके चेहरे लटक गए थे। हाईस्कूल में 46,830 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें संस्थागत परीक्षार्थी 46,123 और व्यक्तिगत परीक्षार्थी 707 थे। संस्थागत परीक्षार्थियों में 26,779 छात्र व 19344 छात्राएं थीं, जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 504 छात्र व 203 छात्राएं थीं। इस दौरान 11.24 परसेंट छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी।

छात्राओं का परसेंटेज हाई
बालिकाओं ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे किसी भी मामले में लडक़ों से पीछे नहीं हैं। हाईस्कूल और इंटर दोनों ही परीक्षाओं में छात्रायें छात्रों पर भारी रहीं।
हाईस्कूल में कुल 88.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें छात्राओं का परसेंटेज 93.57 व छात्रों का 84.96 प्रतिशत रहा। वहीं इंटर का रिजल्ट परसेंट रहा। इसमें परसेंट छात्राओं ने बाजी मारी। छात्राओं का परसेंटेज रहा। परीक्षा परिणाम में बरेली प्रदेश में 37वें नंबर पर है। जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के रोहित प्रजापति ने 95.33 अंक हासिल किए। उन्हें 600 में 572 अंक मिले। वहीं लालता प्रसाद इंटर कालेज नवाबगंज के छात्र हिमांशु गंगवार को 95.33 परसेंट अंक मिले। दोनों संयुक्त रूप से टॉपर बने।


हाईस्कूल के टॉपर्स
1. रोहित प्रजापति 95.33 जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
हिमांशु गंगवार 95.33 श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज
2. शुभि सक्सेना 95 किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज, फरीदपुर
3. ध्रुव गुप्ता 94.67 शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
4. श्रेया मिश्रा 94 किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज, फरीदपुर
5. प्रियांशु यादव 93.67 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, फरीदपुर
6. राहुल गंगवार 93.50 श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज
7. अजय कुमार सिंह 93.33 भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला
रक्षा मौर्य 93.33 सरस्वती गल्र्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
8. हरवंश सिंह 93 चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज, गैनी
कुलदीप गंगवार 93 जय नारायन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
अंशिका भारद्वाज 93 भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला
कोमल 93 अट्टायन इंटर कॉलेज, अभयराजपुर, नवाबगंज
9. प्रियांशु 92.83 संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज, मीरगंज
9. रवि मौर्य 92.83 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, केसरपुर
10. धीरेंद्र कुमार 92.67 आरएमएलबी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छावनी, बरेली

इंटरमीडिएट के टॉपर्स
1. स्नेहा पटेल 91.40 एसबीबीपी गल्र्स इंटर कॉलेज, अहरोला
2. श्रेयस पाठक 91.20 श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंका, नवाबगंज
3. आयशा बी 90.60 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नवाबगंज
4. सजल रस्तोगी 90.20 जयनारायन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
5. फिजा बी 89.80 राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नवाबगंज
6. पलक गंगवार 89 सरस्वती गल्र्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
7. दीक्षा गंगवार 88.80 सरस्वती गल्र्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
8. श्रेयांश गंगवार 88.60 जयनारायन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बरेली
9. गुनगुन संख्यधार 88.20 यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, फतेहगंज
10. शांतराम 88 संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज, मीरगंज

Posted By: Inextlive