रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन विश्व पटल से इंवेस्टर्स को करेगा आकर्षित
(बरेली ब्यूरो)।एमजेपीआरयू वीसी प्रो। केपी ङ्क्षसह की अध्यक्षता में फ्राइडे को विश्वविद्यालय में नव स्थापित रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के संबंध में एक बैठक की। बैठक में उद्यमियों व विभिन्न सेलों के अध्यक्षों के साथ हुई। बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय में गठित इनक्यूबेशन सेंटर तथा क्षेत्र के उद्योगों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विचार विमर्श करना था।
एमजेपीआरयू वीसी ने बताया कि विवि में कंसल्टेंसी पालिसी पहले से ही स्थापित है। सभी जरूरी पालिसी तथा जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद है.जिन उद्यमियों को बरेली से प्रेम है उन्हें आगे बढक़र हाथ बटाना चाहिए। पूर्व में विश्वविद्यालय एवं उद्योगों के बीच किसी भी प्रकार का सामंजस्य नहीं था। जिसे स्थापित करने पर पूरे क्षेत्र को लाभ होगा। रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन विश्व पटल से इंवेस्टर्स को आकर्षित कर सकने में सक्षम होगा।
इंवेस्टर्स को करेगा आकर्षित
इस मौके पर दिनेश गोयल (सीएमडी रामा श्यामा पेपर मिल्स), डॉ। मनीष शर्मा (चीफ एडवाइजर बीएल एग्रो), डॉ। विनय खंडेलवाल, आशीष सक्सेना, डॉ। स्वतंत्र ङ्क्षसह,
एमजेपीआरयू के रजिस्ट्रार डॉ। राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरङ्क्षवद, वित्त अधिकारी केके संखवार, डॉ। एसएस बेदी, डॉ। एसके पांडे, डिप्टी रजिस्ट्रार आनंद कुमार मौर्य, डॉ। आलोक श्रीवास्तव, डॉ। संजय गर्ग, डॉ। जेएन मौर्य एवं डॉ। नलिनी श्रीवास्तव मौजूद रहे।