Bareilly: Rock music और voting. दो बिल्कुल contradictory words. दोनों का कोई मेल नहीं लेकिन इस new year आपको इनका rocking combination देखने को मिलेगा. बात में वजन लगा ना. इसे possible करेंगे Bareilly के rockstars. Gravity rockband ने new year celebration को मायने देने का plan बनाया है. उन्होंने अपनी lyrics और music पर एक song तैयार किया है जो लोगों को voting करने के लिए motivate करेगा.


Voting के लिए aware करेंगेटीचर और स्टूडेंट्स को एक साथ इमेजिन करने पर केवल क्लासरूम ही नजर आता है। अपने शहर में दो टीचर और कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर अलग ही रूम तैयार किया है। इस रूम में फिजिक्स या मैथ्स नहीं बल्कि रॉक म्यूजिक की क्लास लगती है। इस क्लास का नाम है ग्रेविटी। यूं तो यह क्लास पिछले करीब 2 साल से लग रही है लेकिन इस बार इस क्लास में कुछ खास है।Original trackग्रेविटी रॉकबैंड में ड्रमिस्ट सॉबिक अग्रवाल ने बताया कि अब तक वे लोग बना-बनाया सॉन्ग लेकर उसे अपनी बीट्स के साथ तैयार करते थे। इस न्यू इयर पर वे कुछ अलग करने का प्लान कर रहे थे। तो उन्होंने सोचा कि इतनी मेहनत तो करते ही हैं तो क्यों न लिरिक्स भी खुद ही तैयार करके एक ओरिजिनल सॉन्ग ट्रैक क्रिएट किया जाए।पीछे मुड़ कर नहीं देखते


वोकलिस्ट अंकुर कुमार ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान मिसहैपेनिंग्स हो जाती हैं लेकिन वे उन मिसहैपेनिंग्स को इस तरह हैंडल करते हैं कि लोगों को पता नहीं चलता। वोकलिस्ट अनुप्रिया बताती हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि बीट चेंज हो जाती है या छूट जाती है। उस समय वह कभी पीछे मुड़कर बाकी ग्रुप मेंबर्स की तरफ नहीं देखती हैं और उतने ही कॉन्फिडेंस के साथ गाती रहती हैं। राघव बताते हैं कि उन सबकी पूरी कोशिश रहती है कि गलती हो भी गई हो तो चेहरे पर वैसे एक्सप्रेशन नहीं आने चाहिए।Blank noise है idealग्रेविटी 2006 में लाइमलाइट में आए रॉक बैंड ब्लैंक नॉइज को अपना आइडियल मानता है। इसके पीछे सॉलिड रीजन यह है कि जिस तरह ब्लैंक नॉइज के मेंबर्स ने स्कूल से पास होने के बाद भी अपना बैंड नहीं छोड़ा उसी तरह ये लोग भी    स्कूलिंग पूरी होने के बाद अपना बैंड नहीं छोड़ेंगे। दूसरी बात यह है कि ब्लैंक नॉइज की हिंदी लिरिक्स उन्हें काफी पसंद हैं। ग्रेविटी के मेंबर्स को उनकी फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलता है लेकिन केवल एक शर्त पर कि स्टडी से कंप्रोमाइज नहीं करना है। ये लोग मंडे टु सैटरडे हर दिन 1 घंटे प्रैक्टिस करते हैं। संडे को दोपहर से ही इनकी प्रैक्टिस शुरू हो जाती है जो देर शाम तक चलती है।Group membersवैभव अग्रवाल-वॉयलिनशिवेन मैथ्यू-गिटारिस्टसॉबिक अग्रवाल-ड्रमिस्टसिद्धार्थ सिंह-गिटारिस्टरॉबिक अग्रवाल-कॉम्बोअनुप्रिया अग्रवाल-वोकलिस्टराघव मित्तल-कीबोर्डअंकुर कुमार-वोकलिस्ट

वैभव फिजिक्स के और अनुप्रिया मैथ्स एंड साइंस की टीचर हैं। बाकी सभी बिशप कोनराड में क्लास 10 से 12 तक के स्टूडेंट हैं। इन सभी की मुलाकात इनकी कोचिंग में हुई थी। 2009 की न्यू इयर पार्टी पर इन्होंने पहली बार साथ में परफॉर्म किया। तब से अब तक ये साथ हैं।Rocking appeal for voteग्रेविटी में फिजिक्स के टीचर वैभव अग्रवाल भी शामिल हैं। वैभव ने बताया कि लिरिक्स खुद तैयार करने का ख्याल आया तो यह सवाल खड़ा हो गया कि थीम क्या रखी जाए। न्यू इयर का मौका है। इलेक्शन डेट डिक्लेयर हो चुकी है। अन्ना का असर भी पूरा है। तो क्यों न लिरिक्स में इन तीनों का कॉम्बिनेशन हो। बस यह आइडिया दिमाग में आया और डिसाइड कर लिया कि इस न्यू इयर पर वह अन्ना को सपोर्ट करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील करेंगे। न्यू इयर पर 1 जनवरी को ग्रेविटी रॉक बैंड लॉयंस विद्या मंदिर में परफॉर्मेंस देगा।

Posted By: Inextlive