- फतेहगंज पश्चिमी में हथियार बंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर से नकदी व ज्वेलरी समेत 11 लाख लूटे

-नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक, विरोध पर जमकर की मारपीट, हॉस्पिटल में एडमिट

FATEHGANJ PASHCHIMI : बेटी की गोद भराई के बाद रामपाल शादियों की तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन बदमाशों की नजर उनके घर पर पड़ गई। वेडनसडे रात एक दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाश घर में घुसे और पूरे परिवार के बंधक बना लिया। परिवारवालों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई की। बदमाश घर से दो लाख रुपये कैश और 9 लाख की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। परिजनों ने पुलिस पर सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है। बदमाश घर से दो मोबाइल भी लूटकर ले गए हैं, जो लगातार बंद जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर बदमाशों की तलाशी की जाएगी।

परिजनों को बंधक बना लिया

कस्बा निवासी रामपाल परिवार के साथ रहते हैं। वह प्रॉपर्टी डीलर हैं। वेडनसडे शाम उनकी बेटी रीना की गोद भराई थी। देर रात रिश्तेदारों के जाने के बाद परिवार के लोग ही घर में थे। इसी बीच हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और घर के सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने रामपाल के तीन बेटे सुखपाल, अमरपाल तथा धनपाल पर बंदूक तान दी थी। उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद घर में रखे नौ लाख रुपये कीमत का फ्क् तोला सोना एवं एक लाख कीमत की ढाई किलो चांदी और एक लाख नब्बे हजार रुपये नकद लूटकर ले गए। आरोप है कि रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन खानापूर्ति करने के बाद चले गए। उसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस आई और पड़ताल कर चली गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोबाइल पर ली जा रही थी लोकेशन

घर में कहां जेवर रखे हैं, इसकी जानकारी बदमाशों को मोबाइल फोन के जरिये मिल रही थी। घरवालों के अनुसार एक बदमाश मोबाइल फोन पर बात करते हुए पूछ रहा था कि अब इस कमरे को चेक कर लिया और जेवर कहां रखे हैं। इससे साफ है कि इस लूट में करीबी का हाथ है। क्योंकि कोई ऐसा शख्स होगा, जिसे पूरे घर की जानकारी होगी और यह भी पता होगा कि कौन सी अलमारी कहां रखी है।

Posted By: Inextlive