एलईडी बंद प्याऊ पर गंदगी वाईफाई ठप कैमरे की आंख भी खराब अधिकारी बने बंजान

बरेली (ब्यूरो)। रोडवेज पर लोगों की सुविधाओं के लिए बहुत कुछ किया गया था। एलईडी लगाई गई, जिससे यात्रियों को बसों की जानकारी होती रहे। इसके साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई। लेकिन, जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ये सुविधाएं दुविधाएं बनकर रह गई हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम के रियलिटी चैक में सबकुछ गड़बड़ नजर आया।

प्याऊ पर गंदगी
गर्मी के मौसम में प्यास अधिक लगती है, लेकिन, पुराना रोडवेज हो या सेटेलाइट बस स्टैंड दोनों जगह अव्यवस्थाओं की भरमार है। पानी पीने की जगह पर गंदगी का बुरा हाल है। यहां पर पानी पीना तो दूर पल भर खड़ा होना भी मुश्किल होता हैँ।

हैंडपंप भी पड़े खराब
रोडवेज पर लगे हैंडपंप भी सालों से खराब पड़े हैं, जिनकी खबर लेने वाला कोई नहीं है। इसके साथ ही अगर गर्मी के मौसम में लोग गंदा पानी पिएंगे तो बीमार ही होंगे। ऐसी स्थिति में यहां आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीसीटीवी कैमरे हुए ब्लाइंड
बस स्टैंड पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं। इनको ठीक कराने को लेकर विभागीय अधिकारियों ने आज तक सुधि नहीं ली है। फ्राईडे को सेटेलाइट पर रिजर्वेशन काउंटर भी खाली दिखा। ऐसे में रोडवेज पर आने वाले यात्रियों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ा।

एलईडी बनीं शोपीस
पुराना रोडवेेज हो या सैटेलाइट बस स्टैंड, यहां पर लगी एलईडी कई महीनों से खराब पढ़ी हैं। उनको ठीक कराने को लेकर भी रोडवेज अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे। एलईडी होने से उसकी स्क्रीन पर आसानी से देखकर पता चल जाता था कि कौन सी बस किस समय बस स्टेंड से निकल रही है। ऐसे में पैंसेजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बस के विषय में पता करने के लिए उन्हें इंक्वारी काउंटर पर ही जाना पड़ रहा है। ऐसे में भीड़ होने की स्थिति में कई बार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

रिजर्वेशन काउंटर खाली
यात्रा करने के लिए लेना जरूरी होता है। कुछ लोग ऑनलाइन टिकट भी वुक कर लेते हैं। लेकिन, अभी भी बहुत लोग रोडवेज काउंटर से ही टिक लेना पसंद करते हैं। लेकिन, सैटेलाइट बस स्टेंड पर काउंटर पर कोई भी उपस्थित नहीं था। ऐसे में पैसेंजर्स को परेशानी उठानी पड़ी।

वाईफाई सिस्टम फेल
रोडवेज हो या सेटेलाइट, दोनों पर ही वाईफाई सिस्टम पूरी तरह फेल दिखा। वहां पर लगे सिस्टम पूरी तरह बेहाल नजर आ रहे थे। किसी का तार गायब था तो कहीं पर कनेक्शन ही गायब था।

बोले अधिकारी :

रोडवेज बस स्टैंड पर काम चल रहा है। सारी व्यवस्थाओं को जल्द ही सही किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा हो, गंदगी या फिर नेट सिस्टम, जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिससे यात्रियों को समस्या न हो।
आरके त्रिपाठी, आरएम

Posted By: Inextlive