- एक भी मानक के अनुरूप नहीं मिला फूड प्लाजा

- 13 फरवरी तक मुख्यालय को सौंपनी थी फोटोज

BAREILLY: परिवहन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर के निर्देश के मुताबिक, क्षेत्र के अधीन संचालित फूड प्लाजा की फोटोग्राफी कर क्फ् फरवरी तक रिपोर्ट सबमीट करनी थी। अधिकारियों को फ्रंट पार्किंग एरिया, डाईनिंग हाल, जेंट्स और लेडीज टॉयलेट ओर किचन की एक-एक फोटो मुख्यालय फ्राइडे साढ़े 9 बजे तक भेजनी थी। लेकिन, रीजनल परिवहन निगम के अधिकारियों को दिल्ली, जयपुर, कानपुर सहित किसी भी रूट्स पर फूड प्लाजा नहीं मिल सका है। ऐसे में बरेली परिवहन निगम के क्षेत्र में फूड प्लाजा बनने की उम्मीद खत्म हाे गयी है।

80 किलोमीटर की दूरी पर

रीजनल ऑफिस से 80 किलोमीटर की दूरी पर एक फूड प्लाजा बनाये जाने की योजना थी। यहीं नहीं यहां पर ब्0 पैसेंजर्स के लिए एक साथ बैठ कर खाने की व्यवस्था थी। खाने-पीने वाली चीजों के फिक्स चार्ज की व्यवस्था होनी थी। लेकिन इन सारी व्यवस्थाओं पर फिलहाल ब्रेक लग गया।

एक भी ऐसी जगह नहीं है, जिसमें थोड़ा बदलाव कर फूड प्लाजा का रूप दिया जा सके। बदायूं रोड पर फूड प्लाजा बनाए जाने की योजना थी।

नीरज अग्रवाल, एआरएम प्रशासन, परिवहन निगम

Posted By: Inextlive