ट्रक में घुसी रोडवेज बस, चालक की मौत
बरेली (ब्यूरो)। रोहिलखंड डिपो की अंडरटेकिंग एसी बस मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में घायल रोडवेज चालक, परिचालक व कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भमोरा थाना क्षेत्र के कुड्डा गांव के रहने वाले 38 वर्षीय उमेश यादव पुत्र श्रीपाल यादव रोडवेज चालक थे। उमेश यादव रोहिलखंड डिपो की बरेली वाया दिल्ली अंडरटेकिंग एसी बस लेकर तडक़े बरेली आ रहे थे। इसी बीच सुबह फतेहगंज पश्चिमी बाईपास पर सिंह डावा के सामने उनकी बस अचानक अनियंत्रित हो गई। जिस वजह से बस पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइबर साइड पूरी तरह रोडवेज बस की क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक स्टेरिंग में बुरी तरह से फंस गया और उसका पांव काट कर अलग हो गया। इसके साथ ही परिचालक प्रीतम सिंह को भी गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर किसी तरह बस में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला। दोनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिचालक की हालत गंभीर बता कर उसका इलाज शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
कई यात्री हुए चोटिलट्रक और बस की अचानक हुई जोरदार टक्कर की वजह से कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से निकालकर दूसरी बस से उन्हें रवाना किया।
परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल से मोर्चरी ले जाते वक्त देखा तो हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। मृतक के भाई रजनीश यादव ने बताया कि उनके भाई को सही समय पर उपचार न मिलने पर मौत हुई है।