बैग गायब करने की शिकायत पर बस ड्राइवरों ने जाम लगाने का किया प्रयास

पुलिस ने ड्राइवर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, मामले की जांच शुरू

BAREILLY: चौकी चौराहा पर रोडवेज बस से लेडी कांस्टेबल का पर्स गायब होने के बाद ड्रामा खड़ा हो गया। किसी तरह लेडी कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस की मदद से रोडवेज बस अड्डे पहुंची, लेकिन वहां पर बस ड्राइवरों ने जाम लगाना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। लेडी कांस्टेबल ने कोतवाली में तहरीर दी है।

बच्चे को गोद में लेते वक्त भूली पर्स

रीना सक्सेना, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना में पोस्टेड है। छुट्टी लेकर मायके बदायूं जा रही थी। वह रूहेलखंड डिपो की बस से रामपुर से बरेली पहुंची और चौकी चौराहा उतर गई। बच्चे को गोद में उठाते वक्त वह अपना पर्स सीट पर भूल गई। पर्स में करीब ढाई हजार रुपए, ब् तौले के झुमके और जरूरी कागजात थे।

पीछा भी किया लेकिन नहीं हुआ फायदा

रीना ने बताया कि वह बस का पीछा करते हुए रोडवेज बस अड्डे पहुंची, जहां कंडक्टर मिला। कंडक्टर ने ड्राइवर हरद्वारी लाल से फोन पर बात कि तो उसने पर्स के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस ने बस ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Posted By: Inextlive